माटी कार्बन ने ‘एक्सप्राइज कार्बन रिमूवल’ प्रतियोगिता में 426 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता
धीरज माधव
- 23 Apr 2025, 08:33 PM
- Updated: 08:33 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, 23 अप्रैल (भाषा)भारत में कृषि भूमि पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिए उन्नत ‘रॉक वेदरिंग’ समाधान का सफलतापूर्वक उपयोग करने वाले स्टार्टअप, माटी कार्बन को बुधवार को एक्सप्राइज कार्बन रिमूवल प्रतियोगिता में पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 426 करोड़ रुपये) के पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया।
एलन मस्क फाउंडेशन द्वारा समर्थित इस पुरस्कार ने माटी कार्बन के कार्बन डाइऑक्साइड निष्कासन (सीडीआर) के लिए ‘अत्यधिक टिकाऊ’ दृष्टिकोण को सराहा। इसके तहत कृषि भूमि पर बारीक पिसा हुआ बेसाल्ट लगाया जाता है, जिससे प्राकृतिक अपक्षय प्रक्रिया में तेजी आती है, जो वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) को स्थायी रूप से कम कर देती है।
माटी कार्बन स्टार्टअप कार्बन हटाने के अलावा,छोटे किसानों को अहम लाभ प्रदान करती है, जैसे कि मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार और शून्य लागत पर उनकी आय में वृद्धि।
अमेरिका से कार्य करने वाले माटी कार्बन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु अग्रवाल ने कहा, ‘‘एक्सप्राइज कार्बन रिमूवल का ग्रैंड पुरस्कार विजेता घोषित होना न केवल सीडीआर के प्रति हमारे दृष्टिकोण को मान्यता है, बल्कि दुनिया भर में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 10 करोड़ से अधिक छोटे किसानों के लिए जलवायु लचीलापन और आर्थिक सशक्तिकरण पैदा करने के हमारे मिशन को पूरा करने के लिए आवश्यक विज्ञान और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक का प्रतिनिधित्व भी करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमारी माटी कार्बन टीम और भारत, तंजानिया और जाम्बिया में हमारे साथ साझेदारी करने वाले हजारों छोटे किसानों पर बहुत गर्व है।’’
माटी कार्बन की स्थापना 2022 में की गई थी और 2024 में उसे एक्सप्राइज पुरस्कार के लिए दुनिया के 20 भावी प्रतिस्पर्धियों के रूप में चुना गया था। इस स्टार्टअप ने अपनी बड़े पैमाने पर पहुंच, वैज्ञानिक रूप से मजबूत और लागत प्रभावी रणनीति के लिए यह पुरस्कार जीता है।
माटी कार्बन के मुख्य विज्ञान अधिकारी जेक जॉर्डन ने बताया, ‘‘खेतों में बेसाल्ट को निःशुल्क डालने से माटी न केवल वायुमंडलीय सीओ2 को हटाता है, बल्कि खराब हो चुकी मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्वों को भी बहाल करता है। इससे छोटे किसानों की उपज में औसतन 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है। उपज में यह वृद्धि आय में पर्याप्त वृद्धि का कारण बनती है - जो ऋण चुकाने, बेहतर कृषि इनपुट में निवेश करने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लचीलापन बनाने के लिए पर्याप्त है।
10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के एक्सप्राइज़ कार्बन रिमूवल को मस्क फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित किया जाता है, जो अन्य क्षेत्रों के अलावा अक्षय ऊर्जा अनुसंधान आदि को अनुदान देता है। कार्बन रिमूवल पुरस्कार के उपविजेता नेटज़ीरो, वॉल्टेड डीप और यूएनडीओ कार्बन को क्रमशः 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर, 80 लाख अमेरिकी डॉलर और 50 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया।
भाषा धीरज