पाकिस्तान यदि भारत के खिलाफ दुस्साहस करेगा तो उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा: चौहान
संजीव अमित
- 13 May 2025, 08:51 PM
- Updated: 08:51 PM
अंबिकापुर, 13 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान यदि भारत के खिलाफ कोई दुस्साहस करता है तो दुनिया के नक्शे पर उसका नाम नहीं बचेगा।
चौहान ने छत्तीसगढ़ के लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा डालते हैं तथा राजकोष पर बोझ डालते हैं।
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री चौहान आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ सरकार के 'मोर आवास मोर अधिकार' समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह का आयोजन राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत आवास आवंटित करने के लिए किया गया था।
चौहान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना द्वारा की गई कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा, ''आज सबसे पहले भारत की सेना को, सेना के शौर्य को, सैनिकों की वीरता को, वीर जवानों के अचूक निशाने को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सटीक रणनीति को प्रणाम है। हमारी बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों के अड्डों को समूल नष्ट करके भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और यदि किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान बड़ी अकड़ दिखाता था, तीन दिन नहीं टिक पाया। प्रधानमंत्री जी ने हमारी सेना के जवानों को कह दिया कि खुली छूट है कार्रवाई करने की। पाकिस्तान का कोई इलाका नहीं था जो हमारे आक्रमण की जद में ना हो। सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। उनके आतंक के अड्डे मलबे के ढेर में बदल गए और आज भी प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है (आपरेशन सिंदूर) अभी रोका नहीं है, स्थगित किया है। पाकिस्तान अगर गोली चलाएगा तो हम गोला दागेंगे। अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो दुनिया के नक्शे पर उसका नाम नहीं बचेगा। यह भारत का शौर्य है।’’
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा, ‘‘भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और हम अपने फैसले खुद करते हैं। तीन दिनों में पाकिस्तान की सेना घुटनों पर आ गई और दुनिया भर से हाथ जोड़ा कि बचा लो। इसलिए अभी संघर्षविराम है, लेकिन भारत अपने फैसले खुद करता है। मैं एक बार फिर ऐसे प्रधानमंत्री को प्रणाम करता हूं जिन्होंने भारत के मान-सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया है और सेना के शौर्य को प्रणाम करता हूं।’’
केंद्रीय मंत्री चौहान ने लोगों से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि भारत में और कुछ हो या न हो, लेकिन चुनाव की तैयारी पांच साल, 12 महीने और 365 दिन होती रहती है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि फिर दिल्ली का ‘दंगल’ आया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में चुनाव होंगे और उसके बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘बार-बार होने वाले चुनावों से विकास कार्य बाधित होते हैं, वहीं देश का समय और पैसा भी बेवजह खर्च होता है।’’
उन्होंने उपस्थित जनसमूह की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘‘राजनीतिक दलों से कहिए कि वे संविधान में संशोधन करें, जिससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच साल में एकसाथ हो सकें तथा हम साढ़े चार साल जनता की सेवा कर सकें।’’
चौहान ने लोगों से दो प्रतिज्ञाएं लेने को कहा- ‘‘पहला, देश के मान, सम्मान और हित को सर्वोच्च रखना। जरूरत पड़ी तो खून की आखिरी बूंद भी कुर्बान कर देना, लेकिन देश के मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देना। दूसरा, संविधान में संशोधन करके पांच साल में एक बार एकसाथ चुनाव कराए जाएं।’’
केंद्रीय मंत्री चौहान ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने में कथित रूप से विफल रहने और लाखों गरीब लोगों का घर छीनने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में विष्णु देव साय की ‘डबल-इंजन’ सरकार ने गरीबों को घर आवंटित करने का वादा पूरा किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ नारे नहीं लगाते या भाषण नहीं देते, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। आज मैं वादा पूरा करने आया हूं। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से आज 3,00,700 से अधिक घरों का स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री साय को सौंपा गया। आवास प्लस 2018 की सर्वेक्षण सूची के अनुसार अब सभी लोग योजना के दायरे में आ गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि नया सर्वेक्षण शुरू हो गया है और जो लोग पिछली सूची में शामिल नहीं थे उन्हें भौतिक सत्यापन के बाद आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
चौहान ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत उभर रहा है, एक समृद्ध और शक्तिशाली भारत।’’
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अनुरोध के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत श्रम बजट बढ़ाने की भी घोषणा की।
भाषा संजीव