महाराष्ट्र में लॉजिस्टिक पार्क के लिए ब्लैकस्टोन से समझौता, आएगा 5,127 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश
प्रेम प्रेम अजय
- 14 May 2025, 06:38 PM
- Updated: 06:38 PM
मुंबई, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को ब्लैकस्टोन ग्रुप की अनुषंगी कंपनियों एक्सएसआईआईओ लॉजिस्टिक्स पार्क्स और होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिससे 5,127 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आएगा और 27,510 नौकरियां पैदा होंगी।
महाराष्ट्र के उद्योग सचिव डॉ पी अंबालगन और होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स के अध्यक्ष आर के नारायणन ने यहां एक कार्यक्रम में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के बयान के मुताबिक, एमओयू का उद्देश्य महाराष्ट्र के प्रमुख औद्योगिक एवं बहु-परिवहन लॉजिस्टिक केंद्रों में आधुनिक लॉजिस्टिक और औद्योगिक पार्कों का विकास करना है।
समझौते के तहत कुल 794.2 एकड़ भूमि पर 10 से अधिक आधुनिक औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क विकसित किए जाएंगे, जिनमें 1.85 करोड़ वर्ग फुट भूमि पर निर्माण की योजना है।
बयान के मुताबिक, इन परियोजनाओं से 5,127 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आने की उम्मीद है और इससे लगभग 27,510 प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है।
ये लॉजिस्टिक पार्क नागपुर, भिवंडी (ठाणे जिला), चाकन (पुणे), सिन्नर (नासिक) और पनवेल (रायगढ़) सहित प्रमुख स्थानों पर विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे एक रूपांतरकारी साझेदारी बताते हुए कहा, ‘‘यह सहयोग नागपुर, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में विश्व-स्तरीय, पर्यावरण-सामाजिक-और-शासन नियमों का अनुपालन करने वाले औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक केंद्रों के विकास की दिशा में एक कदम है। यह भारत में विनिर्माण, भंडारण और आपूर्ति शृंखला उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करेगा।’’
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अश्विनी भिडे और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के सीईओ पी वेलारासु के साथ ब्लैकस्टोन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक तुहिन पारीख और एक्सएसआईआईओ लॉजिस्टिक्स पार्क्स के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे।
भाषा प्रेम प्रेम