रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल भेजेगा : जेलेंस्की
एपी धीरज सुरभि
- 15 May 2025, 11:09 PM
- Updated: 11:09 PM
अंकारा, 15 मई (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 2022 में रूस के हमलों के बाद रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ पहली सीधी शांति वार्ता के लिए रक्षा मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को तुर्किये के शहर इस्तांबुल भेज रहे हैं।
जेलेंस्की ने यह कदम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा तुर्किये में उनके साथ आमने-सामने की बैठक से दूर रहने के बाद उठाया है, जिसका प्रस्ताव यूक्रेनी नेता ने पिछले सप्ताहांत कूटनीतिक कोशिशों के तहत दिया था।
जेलेंस्की ने तुर्किये की राजधानी अंकारा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल में ‘‘कोई भी ऐसा व्यक्ति शामिल नहीं है जो वास्तव में निर्णय लेता हो।’’
जेलेंस्की ने लेकिन कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह दिखाने के लिए कि यूक्रेन तीन साल पुराने युद्ध को समाप्त करना चाहता है, वह बैठक के लिए अपने अधिकारियों को अंकारा से इस्तांबुल भेजने को तैयार हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव करेंगे और इसका उद्देश्य ‘‘युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कम से कम पहला कदम उठाने का प्रयास करना है - अर्थात युद्ध विराम।’’
पुतिन की अनुपस्थिति ने शांति प्रयासों में सफलता की उम्मीदों को झटका दिया है, जिसे हाल के महीनों में ट्रंप प्रशासन और पश्चिमी यूरोपीय नेताओं द्वारा गहन प्रयास के बीच बढ़ावा दिया गया था।
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने वार्ता से पहले अंकारा स्थित राष्ट्रपति भवन में जेलेंस्की का स्वागत किया और इस मौके पर उन्हें गारद सलामी दी गई।
तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने देश में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आयोजित बैठक में कहा, ‘‘अब, तीन वर्षों के अत्यधिक कष्ट के बाद, अंततः अवसर की एक खिड़की खुली है। उम्मीद है कि यह वार्ता एक नये अध्याय की शुरुआत करेगी।’’
ट्रंप ने इस बीच कतर में कहा कि गतिरोध को तोड़ने के लिए उनके और पुतिन के बीच बैठक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने दोहा से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जब तक वह (पुतिन) और मैं एक साथ नहीं आते, तब तक कुछ भी होने वाला है, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं। लेकिन हमें इसे हल करना होगा क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं।’’
क्रेमलिन (रूसी सरकार) ने कहा कि पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन की आने वाले दिनों में ट्रंप से मिलने की कोई योजना नहीं है।
पुतिन ने इस्तांबुल में वार्ता के लिए चार निचले स्तर के अधिकारियों को बतौर ‘‘विशेषज्ञ’’ भी नियुक्त किया है।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव भी वार्ता में अनुपस्थित रहे। दोनों ने मार्च में सऊदी अरब में अमेरिका के साथ वार्ता में रूस का प्रतिनिधित्व किया था।
यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि शीर्ष स्तरीय यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव, विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा और यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रेई यरमक शामिल होंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्यक ने कहा कि जेलेंस्की केवल पुतिन के साथ ही वार्ता की मेज पर बैठेंगे।
एपी धीरज