ताइवान ने चीन से खतरों का मुकाबला करने के लिए 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया
एपी प्रशांत रंजन
- 09 Jul 2025, 04:31 PM
- Updated: 04:31 PM
ताइपे, नौ जुलाई (एपी) ताइवान ने बुधवार को वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू किया जिसका उद्देश्य चीनी आक्रमण के खतरों से रक्षा करना है। इसमें चीन द्वारा अपनाई गई तथाकथित “ग्रे जोन रणनीति” का उपयोग करना भी शामिल है।
‘ग्रे-जोन युद्ध’ में विरोधी प्रत्यक्ष युद्ध में शामिल हुए बिना अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये साइबर हमले, आर्थिक दबाव और छद्म संघर्ष जैसी रणनीति अपनाते हैं।
इस साल का 10-दिवसीय लाइव-फायर हान गुआंग अभ्यास अब तक का सबसे लंबा अभ्यास है। ये उन हालिया हथियारों की आपूर्ति के बाद हो रहा है जिनमें टैंकों से लेकर मानवरहित जल ड्रोन तक शामिल हैं। ताइवान में हो रहा यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहे हैं जब क्षेत्रीय तनाव और चीन तथा उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा दी जा रही सैन्य धमकियों में लगातार वृद्धि हो रही है।
चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और यदि आवश्यक हुआ तो बलपूर्वक उसे अपने अधीन करने की बात करता है। दूसरी ओर, ताइवान के अधिसंख्य नागरिक या तो पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहते हैं या वर्तमान वास्तविक स्वतंत्रता की स्थिति को बनाए रखना पसंद करते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास की शुरुआत चीनी तटरक्षक बल और समुद्री मिलिशिया जहाजों की कार्रवाइयों का मुकाबला करने के लिए अभ्यास के साथ हुई, जो चीनी तट के करीब अपतटीय द्वीप समूहों के आसपास ताइवान के जहाजों को परेशान कर रहे हैं। चिंता यह है कि चीन छोटी-मोटी परेशानियों की आड़ में आक्रमण कर सकता है, और अभ्यास में बंदरगाहों को मजबूत करना तथा चीनी तट से 160 किलोमीटर दूर स्थित एक द्वीप पर संभावित चीनी लैंडिंग प्वाइंट्स को शामिल किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास बाद में कृत्रिम लैंडिंग-रोधी अभ्यासों पर केंद्रित होगा, जिसमें सभी सेवाओं के नियमित बलों के साथ ही 22,000 रिजर्व सैनिक भी शामिल होंगे।
चीन ने अभ्यास की घोषणा पर आमतौर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल जियांग बिंग ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हान ग्वांग युद्धाभ्यास केवल एक दिखावा और खुद को धोखे में रखने वाला है, जिसे डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की सरकार द्वारा रचा गया है। इसका उद्देश्य ताइवानी जनता को ताइवानी स्वतंत्रता की गाड़ी से बांधना और एक पार्टी के स्वार्थी हितों के लिए ताइवान को नुकसान पहुंचाना है।”
एपी प्रशांत