जम्मू कश्मीर में भाजपा ने अनुच्छेद 370 एवं 35 के निरसन की वर्षगांठ मनायी
राजकुमार सुरेश
- 05 Aug 2025, 09:48 PM
- Updated: 09:48 PM
(तस्वीरों के साथ)
जम्मू, पांच अगस्त (भाषा) भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 और 35ए के निरसन की वर्षगांठ पर इस केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों में जश्न मनाया और कहा कि इससे क्षेत्र के हर नागरिक को संवैधानिक एकता, समान अधिकार एवं सम्मान मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त, 2019 को लिये गए निरसन के ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में शहरों से लेकर सीमावर्ती गांवों तक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराया, ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली तथा देशभक्तिपूर्ण अन्य कार्यक्रम आयोजित किए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने अखनूर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को संवैधानिक एकता, समान अधिकार और सम्मान मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन हमें हमारी सामूहिक उपलब्धि की याद दिलाता है, जिससे जम्मू-कश्मीर के उपेक्षित और उत्पीड़ित समुदायों का कल्याण हुआ।’’
भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और नये जम्मू-कश्मीर के निर्माण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रदेश भाजपा सचिव पवन शर्मा ने कहा, ‘‘पांच अगस्त (2019) को सच्चा लोकतंत्र बहाल हुआ। पहली बार, जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों के लोगों को– चाहे वह गुज्जर-बकरवाल समुदाय हो, पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी हों, वाल्मीकि समाज हो, या वे महिलाएं जिन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया था– उनका संवैधानिक अधिकार दिया गया। यह वह दिन है जब जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक नागरिक आत्मा और कानून दोनों ही दृष्टि से भारत का समान नागरिक बन गया।’’
शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उनके ‘दूरदर्शी और साहसी नेतृत्व’ का श्रेय दिया।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने त्रिकुटा नगर स्थित अपने मुख्यालय में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की छठी वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई।
उधमपुर, डोडा, किश्तवार, राजौरी, कठुआ, सांबा, रियासी, रामबन, पुंछ और कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया।
भाषा
राजकुमार