आयरलैंड पुलिस की विविधता इकाई ने भारतवंशी समुदाय की सुरक्षा चिताओं के समाधान का आश्वासन दिया
आशीष रंजन
- 09 Aug 2025, 09:06 PM
- Updated: 09:06 PM
लंदन, नौ अगस्त (भाषा) आयरलैंड के पुलिस बल की विविधता इकाई ने शनिवार को कहा कि वह हाल के हफ्तों में राजधानी डबलिन और देश के अन्य हिस्सों में हुए हिंसक हमलों के मद्देनजर भारतवंशी समुदाय के साथ बातचीत कर रही है।
‘गार्डा नेशनल डायवर्सिटी यूनिट’ आयरलैंड में ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज’ (एफआईसीआई) के साथ विचार-विमर्श कर रही है और अगले सप्ताह इस समूह द्वारा आयोजित किए जाने वाले भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होने वाली है।
आयरलैंड के राष्ट्रीय पुलिस बल ‘एन गार्डा सिओचाना’ ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों पर हमले की जांच अभी भी जारी है।
‘एन गार्डा सिओचाना’ के प्रवक्ता ने कहा, "‘गार्डा नेशनल डायवर्सिटी यूनिट’ मौजूदा चिंताओं को दूर करने के लिए आयरलैंड में भारतीय समुदाय के महासंघ (एफआईसीआई) के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है।"
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्षों की तरह, हम अगले सप्ताहांत एफआईसीआई और ‘आयरलैंड इंडिया काउंसिल’ द्वारा आयोजित वार्षिक 'भारत दिवस' समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि ये दोनों कार्यक्रम हमारे लिए हाल की चिंताओं के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सहायता और आश्वासन प्रदान करने का अवसर होंगे।"
पुलिस ने पुष्टि की है कि बुधवार को डबलिन में भारतीय मूल के एक होटल शेफ पर हमला किया गया तथा लूटपाट की गई। मामले में जांच की जा रही है।
खबरों के मुताबिक होटल शेफ पर तीन संदिग्धों ने हमला किया और उसका फोन, क्रेडिट कार्ड और इलेक्ट्रिक बाइक लेकर भाग गए। शेफ का नाम लक्ष्मण दास बताया गया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, आयरलैंड की अनुपा अच्युतन ने बताया कि आयरलैंड में जन्मी उनकी छह वर्षीय बेटी निया नवीन पर दक्षिण-पूर्व आयरलैंड के वॉटरफोर्ड शहर में उसके घर के बाहर हमला किया गया और उसे "भारत वापस जाने" के लिए कहा गया। अनुपा अच्युतन मूलत: केरल से हैं और अब आयरलैंड की नागरिक हैं।
टैक्सी चालक लखवीर सिंह और उद्यमी तथा एआई विशेषज्ञ डॉ. संतोष यादव पर भी हिंसक हमले हुए थे।
हमलों के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी किया था जिसमें भारतीय नागरिकों से "सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने और सुनसान क्षेत्रों में जाने से बचने’’ का आग्रह किया गया था।
यह परामर्श 19 जुलाई को डबलिन के तलाग्ट उपनगर में पार्कहिल रोड पर 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर हमले के बाद जारी किया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने "नासमझ, नस्लवादी हिंसा" बताया।
भाषा आशीष