यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करेंगे
एपी शोभना नेत्रपाल
- 16 Aug 2025, 04:02 PM
- Updated: 04:02 PM
कीव, 16 अगस्त (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि वह अगले सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की योजना बना रहे हैं।
इससे पहले ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में शिखर बैठक की थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही और कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी।
जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन और ट्रंप के बीच मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ ‘‘लंबी और सार्थक’’ बातचीत की।
उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे ‘‘हत्या और युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा करेंगे।’’
जेलेंस्की ने बातचीत में यूरोप को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय नेता हर स्तर पर शामिल हों।’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमने यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिकी पक्ष की भागीदारी पर भी चर्चा की।’’
जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने ट्रंप से और फिर अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर बात की। कुल मिलाकर बातचीत डेढ़ घंटे तक जारी रही।
ट्रंप ने वाशिंगटन की वापसी की उड़ान में पत्रकारों से बात नहीं की। जब उनका विमान उतरा, तो व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पत्रकारों को बताया कि जेलेंस्की के साथ लंबी बातचीत के बाद ट्रंप नाटो नेताओं से फ़ोन पर बात कर रहे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति पत्रकारों से बातचीत किए बिना एयर फ़ोर्स वन विमान से उतर गए। फोन कॉल के बारे में पूछे गए सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और अपनी लिमोज़ीन में बैठ गए।
यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने बताया कि ट्रंप ने ज़ेलेंस्की, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट से बात की। हालांकि उन्होंने बातचीत का कोई ब्योरा नहीं दिया।
एपी शोभना