ठाणे और पालघर में भारी बारिश, 19 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
प्रीति संतोष
- 18 Aug 2025, 10:01 PM
- Updated: 10:01 PM
ठाणे/पालघर, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को भारी बारिश होने के कारण ठाणे जिले में कल्याण के पहाड़ी इलाके में भूस्खलन हो गया जिससे चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
ठाणे, पालघर और नवी मुंबई क्षेत्रों के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और मुंबई महानगर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यातायात की गति धीमी पड़ गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा ठाणे और पालघर जिलों में 18-19 अगस्त के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के बाद अधिकारियों ने स्कूलों और कॉलेजों में मंगलवार को छुट्टियां घोषित कर दीं।
कल्याण के जय भवानी नगर इलाके में नेतिवली पहाड़ी पर सोमवार दोपहर भूस्खलन हुआ।
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के उपायुक्त संजय जाधव ने कहा, ‘‘कुछ निवासियों को सुरक्षा के लिए नेतिवली के एक नगरपालिका स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है।’’
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि ठाणे शहर में शाम 4.30 बजे 100 मिमी से अधिक बारिश हुई।
ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद बचाव दल ने कलवा में स्कूली बच्चों को नावों से पहुंचाया। वहीं, घोड़बंदर में बड़ी चट्टान गिरने से यातायात अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो गया, लेकिन आपदा प्रबंधन दलों ने तुरंत इसे हटा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से भयंदर में चेना ब्रिज पर यातायात प्रभावित हुआ, जबकि नवी मुंबई के सेक्टर 28 में ब्लू डायमंड स्क्वायर पर दोपहर के समय एक व्यक्ति नाले में बह गया।
नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमएमसी) की आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख सचिन कदम ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग से मिली रिपोर्ट से पता चला है कि वह व्यक्ति नाले में कूद गया था। पानी के उफान और भारी बारिश के कारण बचाव दल उसका पता नहीं लगा पाए हैं। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।’’
तड़वी ने कहा कि कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, लेकिन ठाणे में अभी तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘कई स्थानों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस निगरानी कर रही है और जाम खुलवा रही है।’’
नवी मुंबई में 17 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से 18 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक 115.17 मिमी बारिश हुई जबकि सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 83.68 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले शहर में दो दिनों में 134.68 मिमी और 105.70 मिमी बारिश हुई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में भी सुबह से भारी बारिश हुई, लेकिन किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण वरसोवा के ‘कर्पे कंपाउंड’ और कुछ अन्य स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ।
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को राहत पहुंचाने के लिए सिंगल लाइन यातायात पर नजर रखी जा रही है।
भाषा
प्रीति