विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार 11 बजे तक स्थगित
वैभव माधव
- 20 Aug 2025, 05:56 PM
- Updated: 05:56 PM
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे समेत अन्य विषयों पर विपक्षी दलों के सांसदों के विरोध-प्रदर्शन के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद शाम करीब 5.10 बजे अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
हंगामे के बीच सदन ने ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने वाले ‘ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025’ को बिना चर्चा के ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के विरोध और हंगामे के बीच सदन में ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ पेश किए। बाद में उनके प्रस्ताव पर सदन ने तीनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति को भेजने का निर्णय लिया।
समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य होंगे और यह अपनी रिपोर्ट अगले संसद सत्र के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन तक पेश करेगी।
इन विधेयकों में प्रधानमंत्री, मंत्रियों और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 30 दिन तक लगातार हिरासत में रखे जाने पर पद से हटाने का प्रावधान है।
विपक्ष की ओर से एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और केसी वेणुगोपाल, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने विधेयकों को पेश किए जाने का विरोध किया।
इन तीनों विधेयकों को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया और सदन की बैठक पहले करीब 45 मिनट के लिए अपराह्न तीन बजे तक और फिर शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी गई।
कुछ सदस्यों को गृह मंत्री के सामने कागज फाड़कर फेंकते हुए देखा गया।
तीन बजे बैठक पुन: शुरू हुई तो लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों के विरोध के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘संसद के अंदर यह तरीका ठीक नहीं। संसद की मर्यादा को तोड़ने का यह तरीका ठीक नहीं है। इस तरीके को सुधार लो।’’
इससे पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और रवनीत सिंह बिट्टू समेत भाजपा के कुछ सदस्यों को शाह के आसपास खड़े देखा गया।
सदन के तीन मार्शल ने शाह के चारों ओर सुरक्षा घेरा भी बना रखा था।
शाम पांच बजे कार्यवाही पुन: शुरू होने पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025’ को चर्चा एवं पारित करने के लिए रखा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से कहा कि यदि वे अपनी जगह जाकर बैठ जाएं और उक्त विधेयक पर चर्चा में भाग लें तो वह इसके लिए 18 घंटे का समय भी आवंटित करने को तैयार हैं।
हंगामा नहीं थमने पर सदन ने बिना चर्चा के इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इसके बाद सदन की बैठक को शाम करीब 5.10 बजे बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले भी एसआईआर के मुद्दे पर सदन की बैठक दो बार स्थगित हुई।
पहली बार कार्यवाही शुरू होने के एक मिनट के अंदर दोपहर 12 बजे तक और फिर 12 बजकर 15 मिनट पर कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
भाषा
वैभव