वलारिवान ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, जूनियर स्पर्धा में दबदबा कायम
पंत नमिता मोना
- 22 Aug 2025, 08:11 PM
- Updated: 08:11 PM
शिमकेंट (कजाकिस्तान), 22 अगस्त (भाषा) भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
तमिलनाडु की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में 253.6 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं और इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।
यह उनका एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने 2019 में ताइवान में स्वर्ण पदक जीता था।
चीन की शिनलू पेंग ने 253 अंक के साथ रजत पदक जबकि कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2) ने कांस्य पदक जीता।
अभय सिंह शेखों (65) और गनेमत शेखों (73) ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में 138 अंक हासिल किए तथा दूसरे कांस्य पदक मुकाबले में कुवैत के अब्दुल्ला अलराशिदी और अफराह अलमोहम्मद से भिड़े। भारतीय टीम 48 शॉट की टीम स्पर्धा में 39-37 से विजयी रही और भारत को एक और सीनियर पदक मिला।
वहीं वलारिवान का मौजूदा प्रतियोगिता में पहला व्यक्तिगत पदक है। इससे पहले उन्होंने टीम स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीता था।
इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष आठ निशानेबाजों के फाइनल में 208.9 अंक हासिल करके चौथे स्थान पर रहीं।
वलारिवान ने 630.7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। घोष पहले 630.3 अंकों के साथ दसवें स्थान पर रही थीं, लेकिन उनसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारत की दो अन्य खिलाड़ी आर्या बोरसे (633.2) और सोनम मस्कर (630.5) के केवल रैंकिंग अंकों के लिए खेलने के कारण उन्हें फाइनल में जगह मिल गई।
वलारिवान का पदक वर्तमान प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा सीनियर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है, जहां देश अपने जूनियर निशानेबाजों के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत तालिका में शीर्ष पर है।
अनंतजीत सिंह नरुका ने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में भारत को पहला सीनियर स्वर्ण पदक दिलाया था। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
इस बीच भारत के जूनियर निशानेबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा।
हरमेहर सिंह लाली ने यशस्वी राठौड़ के साथ मिलकर जूनियर स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इस भारतीय जोड़ी ने कजाखस्तान के मैक्सिम पोचिवालोव और लिडिया बाशारोवा को 39-36 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।
शाम्भवी श्रवण, हृदया श्री कोंडूर और ईशा अनिल की तिकड़ी ने महिलाओं की जूनियर 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा में 1896.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो जूनियर विश्व और एशियाई रिकॉर्ड है।
चीन और दक्षिण कोरिया की टीमों ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।
हालांकि व्यक्तिगत फाइनल में शाम्भवी पांचवें, ईशा छठे आठर हृदया सातवें स्थन पर रहीं।
जूनियर स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में ईशान सिंह और अग्रिमा कंवर हार गए।
भाषा पंत नमिता