रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए अधिकारी बहुत कड़ी मेहनत कर रहें : ट्रंप के विशेष दूत
धीरज माधव
- 25 Aug 2025, 08:59 PM
- Updated: 08:59 PM
कीव, 25 अगस्त (एपी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग ने सोमवार को कहा कि अधिकारी रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने के लिए ‘‘ बहुत कड़ी मेहनत’ कर रहे हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव में उन्होंने माना कि इस संबंध में धीमी प्रगति से इस बात पर संदेह बढ़ रहा है कि क्या शांति समझौता हो सकता है।
केलॉग ने कहा कि अधिकारी ‘‘ऐसी स्थिति में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जहां निकट भविष्य में, हमारे पास, बेहतर शर्तों के अभाव में, सुरक्षा गारंटी होगी’’ जो भविष्य में रूस द्वारा एक और आक्रमण के बारे में यूक्रेन की आशंकाओं को दूर करेगी।
यूक्रेन के वार्षिक ’नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट’में नेताओं, व्यापारिक नेताओं और राजनयिकों के साथ भाग लेने के बाद केलॉग ने संभावित सुरक्षा गारंटी के बारे में कहा, ‘‘यह कार्य प्रगति पर है।’’
ट्रंप ने एक हफ्ते पहले कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच सीधी शांति वार्ता की व्यवस्था शुरू कर दी है। लेकिन रूसी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि ऐसी कोई शिखर वार्ता जल्द नहीं होगी।
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि यदि सीधी वार्ता निर्धारित नहीं होती है तो वे अगले कदम पर दो सप्ताह में निर्णय लेंगे।
हाल के दिनों में कीव में उच्च पदस्थ मेहमानों की संख्या बढ़ी है जो अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति अभियान के प्रति चिंता को दर्शाती है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को जेलेंस्की के साथ बैठक के लिए कीव पहुंचे और दो अरब कनाडाई डॉलर की सहायता देने का वादा किया। नाटो महासचिव मार्क रूटे भी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी में थे।
जर्मनी के वाइस चांसलर और वित्त मंत्री लार्स क्लिंगबेइल सोमवार को कीव पहुंचे। उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि ‘‘संभावित शांति प्रक्रिया में जर्मनी यूक्रेन को किस प्रकार सर्वोत्तम सहायता प्रदान कर सकता है।’’
क्रेमलिन (रूसी सरकार के मुख्यालय) ने बताया कि पुतिन ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फ़ोन पर बात की।
इस बीच, रूस और यूक्रेन द्वारा एक दूसरे पर ड्रोन हमले जारी हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से को निशाना बनाकर रविवार रात को 104 ड्रोन हमले किये। हालांकि, इनमें किसी भी नुकसान या हताहत की तत्काल कोई खबर नहीं है।
वहीं,रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार रात और सोमवार सुबह सात रूसी क्षेत्रों में यूक्रेन ने ड्रोन से 23 हमले किये।
भाषा धीरज