तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
जितेंद्र माधव
- 28 Aug 2025, 06:46 PM
- Updated: 06:46 PM
हैदराबाद, 28 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को राज्य में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
रेड्डी ने सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी के साथ पेड्डापल्ली जिले में गोदावरी नदी पर श्रीपदा येल्लमपल्ली परियोजना का भी निरीक्षण किया।
राज्य के कामारेड्डी, निजामाबाद और करीमनगर जिलों में बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश जारी रही।
तेलंगाना विकास योजना सोसाइटी ने बताया कि कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे से शाम चार बजे तक 171.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जबकि निजामाबाद जिले के कलदुर्की में 163.8 मिमी बारिश हुई।
राजन्ना सिरसिला जिले में बाढ़ के पानी में फंसे पांच लोगों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार के हस्तक्षेप के बाद रक्षा हेलीकॉप्टरों द्वारा हवाई मार्ग से निकाला गया।
संजय कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए सिरसिला में दो हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टरों की तैनाती में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह का आभार तथा अभियान के कुशल समन्वय के लिए भारतीय वायुसेना के कमोडोर वी.एस. सैनी और उनकी टीम का भी आभार।”
करीमनगर से लोकसभा सदस्य संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने सिरसिला शहर में बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद लापता हुए पी. नागय्या के परिवार से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से वित्तीय सहायता प्रदान की और नागय्या के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस बीच, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने बताया कि हैदराबाद संभाग में जगह-जगह पटरियों पर पानी भर जाने के कारण 69 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 18 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।
रेलवे ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर तक 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में जारी बारिश के दौरान कामारेड्डी जिले में एक घर की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग बाढ़ के पानी में बह जाने से लापता हो गए।
कमारेड्डी व मेडक जिलों में दो-दो व्यक्ति और राजन्ना सिरसिला जिले में एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में बह गया।
कामारेड्डी और अन्य प्रभावित जिलों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की कुल 15 टीमें और एनडीआरएफ की पांच टीमें चौबीसों घंटे, सातों दिन कार्यरत हैं। इसके अलावा, हैदराबाद से लगभग 100 सैन्यकर्मी मेडक जिले में बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं।
कामारेड्डी और मेदक जिलों में भारी बारिश के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। राज्य के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विशेष पुलिस और अग्निशमन सेवाओं की टीमों ने कामारेड्डी, मेडक, निर्मल, आदिलाबाद, सिरसिला जिलों में लगभग 1,000 लोगों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
भाषा जितेंद्र