ब्रिटेन की नयी गृह मंत्री शबाना महमूद ने आव्रजन पर सख्त रुख अपनाया
सुरभि सुरेश
- 08 Sep 2025, 09:02 PM
- Updated: 09:02 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, आठ सितंबर (भाषा) ब्रिटेन की नवनियुक्त गृह मंत्री शबाना महमूद ने सोमवार को आव्रजन पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन देशों के वीजा निलंबन की चेतावनी दी जो अवैध प्रवासियों को वापस लेने और उनके साथ सहयोग करने से इनकार करते हैं।
पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से अपने एक प्रमुख कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई मूल की मंत्री ने खुफिया जानकारी साक्षा करने के उद्देश्य से गठित ‘‘फाइव आइज’’ समूह के सदस्य देशों की लंदन में आयोजित एक बैठक में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के अपने समकक्षों की मेजबानी की।
इस बैठक से करीब एक सप्ताह पहले 1,000 से अधिक प्रवासी छोटी नौका के जरिये अवैध रूप से ब्रिटेन के तटों पर पहुंचे थे, जो इंग्लिश चैनल पार करके खतरनाक यात्रा करने वालों की सबसे बड़ी संख्या में से एक है।
महमूद ने कहा, ‘‘जो देश सहयोग नहीं करते उनके लिए हम ‘फाइव आइज’ देशों के बीच और ज्यादा समन्वित कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए इसका मतलब भविष्य में वीजा में कटौती की संभावना है, बस इतना कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि देश सहयोग करेंगे, नियमों का पालन करेंगे और अगर आपके किसी नागरिक को हमारे देश में रहने का अधिकार नहीं है, तो आपको उसे वापस बुलाना होगा।’’
पिछले शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कैबिनेट फेरबदल के तहत महमूद को पदोन्नत कर न्याय मंत्रालय से हटाकर नयी भूमिका की जिम्मेदारी दी थी। मंत्री ने कहा कि वह नयी नौकरी में देश की सीमाओं की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर बिल्कुल स्पष्ट हूं कि अपनी सीमा को (सुरक्षित) बनाए रखने के लिए एक मजबूत दृष्टिकोण अपनाना होगा। इसका मतलब यह है कि जो देश अपने नागरिकों को वापस नहीं लेते, उन्हें यह स्पष्ट रूप से समझना होगा कि हम अपने कानूनों को यूं ही बेकार नहीं जाने देंगे। उन्हें बातचीत करनी होगी, बातचीत की मेज पर आना होगा और अगर वीजा में कटौती ऐसा करने का एक तरीका है, तो मैं हरसंभव कोशिश करूंगी।’’
महमूद ने ब्रिटेन की यात्रा पर आईं अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम के साथ बातचीत करते हुए पत्रकारों को संबोधित किया।
अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) एजेंसी में अपनी भूमिका के तहत नोएम, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्वासन बढ़ाने के प्रयासों की निगरानी कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री टोनी बर्क, न्यूजीलैंड की मंत्री जूडिथ कॉलिन्स और कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने ‘‘फाइव आइज’’ नामक समूह के सोमवार को आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया। अवैध प्रवास और मानव तस्करों पर कार्रवाई के अलावा, ऑनलाइन बाल यौन शोषण और नशीले पदार्थों के प्रसार पर भी इस बैठक के एजेंडे में चर्चा हुई।
बर्मिंघम में जन्मी महमूद के माता-पिता पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओके) कश्मीर के मीरपुर से हैं। वह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र और योग्य बैरिस्टर रही हैं, जो 2010 में लेबर पार्टी से सांसद बनी।
महमूद (44) पिछले साल लेबर पार्टी सरकार में भी शामिल थीं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।
महमूद ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान एक बयान में कहा था, ‘‘मैं पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की चिंताओं को साझा करती हूं। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से किसी की भी जीत नहीं होती और बातचीत एवं कूटनीति को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’’
बर्मिंघम लेडीवुड निर्वाचन क्षेत्र की सांसद ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि बर्मिंघम में कई लोग जिनके परिवार दोनों देशों में हैं, वे बेहद चिंतित होंगे, यही वजह है कि क्षेत्रीय स्थिरता बहाल करना जरूरी है।’’
भाषा सुरभि सुरेश