कांग्रेस की रैली दोहरे राजनीतिक मापदंड का परिचायक - छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री शर्मा
संजीव सुरभि
- 10 Sep 2025, 12:53 AM
- Updated: 12:53 AM
रायपुर, नौ सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बिलासपुर में हुई कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को दोहरे राजनीतिक मापदंड का परिचायक बताया और कहा है कि जिस वोट चोरी के नाम पर कांग्रेस के लोग हंगामा कर रहे हैं, उसे दुरुस्त करने के लिए जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कांग्रेस को नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को नया रायपुर स्थित सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान शर्मा ने ऐसे कई नामों का दस्तावेजों के साथ जिक्र किया जिन्होंने गलत जानकारी देकर कवर्धा और राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो मतदान केंद्रों पर दो-दो अलग ‘एपिक नम्बर’ के साथ मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि इन सारे मामलों को वह लेकर वह अदालत जाएंगे।
शर्मा ने कहा, ‘‘यह सब पिछली भूपेश बघेल सरकार के मंत्री रहे मोहम्मद अकबर के इशारे पर हुआ। अब कांग्रेस वोट चोरी के मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। हैरत की बात तो यह है कि इनमें से कई उम्रदराज लोगों ने ‘फर्स्ट टाइम वोटर’ (पहली बार के मतदाता) का फॉर्म जमा किया। एसआईआर का विरोध कर रही कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह रैली, प्रदर्शन, नारेबाजी के जरिए करना क्या चाह रही है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एक तरफ वोट चोरी रोकने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ वह मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए जारी एसआईआर का विरोध कर रही है। अब कांग्रेस बताए कि एसआईआर का विरोध करके वह वोट चोरी को कैसे रोक सकती है? प्रदेश की राजधानी के एक मकान में 350 मतदाताओं के नाम सूची में इरादतन दर्ज कराए जाने की बात कहते हुए शर्मा ने कहा कि एसआईआर का विरोध करके कांग्रेस तो खुद कठघरे में है। खुद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट भी मानते हैं कि वोट चोरी की बात कहना अपनी हार का इल्जाम खुद पर लेने से बचना है। हारे हुए लोगों को धरातल पर मेहनत करनी चाहिए।’’
शर्मा ने कहा कि गलत ढंग से मतदाता सूचियों में नाम दर्ज कराने वाले लोगों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है और अब उनके खिलाफ प्राथमिकी कराई जाएगी, दंडात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में यह रैली रोककर आत्ममंथन करना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एसआईआर को लेकर देश को गुमराह करके गलत कर रहे हैं। गलत ढंग से जो लोग मतदाता बने हैं, देश में घुस आए हैं, उन्हें निकाल बाहर करना होगा।
प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ अभियान के तहत राज्य के बिलासपुर जिले में एक रैली आयोजित की।
भाषा संजीव