पूर्वी दिल्ली में फ्लाईओवर से गिरकर व्यक्ति की मौत
यासिर नरेश
- 18 Sep 2025, 08:20 PM
- Updated: 08:20 PM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बृहस्पतिवार तड़के 49 वर्षीय एक व्यक्ति की फ्लाईओवर से कथित तौर पर गिर जाने और एक वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मंगलम कट फ्लाईओवर के पास आधी रात के आसपास हुई दुर्घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को रात 12 बजकर तीन मिनट पर सूचना मिली।
मौके पर पहुंची एक टीम ने एक कार और एक स्कूटर को क्षतिग्रस्त पाया लेकिन उनके वहां पहुंचने तक घायल व्यक्ति को लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल में ले जाया जा चुका था।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और बाद में उसकी पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा सेक्टर 11 निवासी राकेश कुमार अग्रवाल के रूप में हुई।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अग्रवाल को फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी होगी जिससे वह नीचे सर्विस रोड पर गिर गए और इसी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं।’’
इस दुर्घटना को सबसे पहले वहा मौजूद ऑटो-रिक्शा चालक अमित कुमार ने देखा। कुमार ने पुलिस को बताया कि वह आधी रात के आसपास गाजीपुर की ओर जा रहा था तभी उसने एक व्यक्ति को फ्लाईओवर से सर्विस रोड पर गिरते देखा और दो-तीन राहगीरों की मदद से उसने घायल को उठाया तथा अपनी ऑटो से एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं जो एनएच-24 और आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि दुर्घटना से पहले वह व्यक्ति पैदल चल रहा था, दोपहिया वाहन चला रहा था या किसी अन्य वाहन में यात्रा कर रहा था।
पुलिस टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि घटनास्थल पर मिली क्षतिग्रस्त कार और स्कूटर सीधे तौर पर दुर्घटना में शामिल थे या किसी अलग दुर्घटना का हिस्सा थे।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फ्लाईओवर पर पीड़ित को टक्कर मारने वाले संदिग्ध अज्ञात भारी वाहन की भूमिका की जांच की जा रही है। निगरानी फुटेज के ज़रिए वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
पुलिस ने अग्रवाल के परिवार को दुर्घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।
भाषा यासिर