अमेरिका और चीन के राजदूतों ने नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की से मुलाकात की
देवेंद्र पवनेश
- 18 Sep 2025, 06:45 PM
- Updated: 06:45 PM
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 18 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने नेपाल में चीन और अमेरिका के राजदूतों से बृहस्पतिवार को अलग-अलग मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों बैठकें सिंह दरबार स्थित कार्की के कार्यालय में हुईं।
नेपाल में हाल में हिंसक प्रदर्शन के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को पद से हटना पड़ा था। ‘जेन जेड’ समूह के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक नेताओं के घरों, संसद भवन समेत महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगा दी थी।
‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है।
अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहीं सुशीला कार्की (73) ने 12 सितंबर को शपथ ली थी।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, बृहस्पतिवार को नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग के साथ बैठक के दौरान, कार्की ने कहा कि नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध ‘‘ऐतिहासिक और घनिष्ठ हैं, और उन्होंने एक चीन नीति के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता दोहराई।’’
बैठक के बाद राजदूत चेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई। हमने विचारों का आदान-प्रदान किया और अपनी मित्रता और सहयोग को और आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।’’
इस मौके पर कार्की ने विश्वास व्यक्त किया कि ‘‘व्यापार, निवेश, संपर्क, कृषि, ऊर्जा, पर्यटन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समेत क्षेत्रों में चीन का सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा।’’
सूत्रों ने बताया कि राजदूत चेन ने चीन सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कार्की को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में नेपाल-चीन संबंध और मजबूत होंगे।
अमेरिकी राजदूत डीन थॉम्पसन ने कार्की से मुलाकात की और नेपाल के शांति एवं विकास प्रयासों के प्रति अमेरिकी सरकार का समर्थन व्यक्त किया।
काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि उन्होंने नेपाल में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा ‘‘नेपाल के शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक मार्ग के प्रति अपना समर्थन दोहराया’’।
भाषा
देवेंद्र