श्रीलंका के ऑलराउंडर वेल्लालागे पिता के निधन के कारण स्वदेश लौटे
मोना नमिता
- 19 Sep 2025, 04:50 PM
- Updated: 04:50 PM
अबुधाबी, 19 सितंबर (भाषा) श्रीलंका के दुनीथ वेल्लालागे अपने पिता सुरंगा के निधन के कारण यहां चल रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच से सदस्य लौट गए हैं।
उनके पिता का निधन गुरुवार को हुआ। उसी दिन यह ऑलराउंडर यहां अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी लीग मैच खेल रहा था।
वेल्लालागे को अपने पिता के निधन की खबर मैच के बाद ही पता चली और वह सबसे पहले उपलब्ध उड़ान से कोलंबो के लिए रवाना हो गए। सुरंगा का दिल का दौरा पड़ने से 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
यह स्पष्ट नहीं है कि यह 22 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में वापसी करेगा या नहीं। श्रीलंका सुपर 4 में अपना पहला मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद उसका सामना 23 सितम्बर को पाकिस्तान से और 26 सितम्बर को भारत से होगा।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा ने एक्स पर लिखा, ‘‘दुनीथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालगे के निधन से बहुत दुखी हूं। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुनीथ हिम्मत रखो। इस मुश्किल समय में पूरा देश आपके और आपके परिवार के साथ खड़ा है।’’
बाएं हाथ के स्पिनर वेल्लालागे ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर गेंदबाजी की और 49 रन देकर इब्राहिम जादरान का विकेट लिया। यह उनके करियर का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। श्रीलंका ने मैच छह विकेट से जीता ।
अफगानिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ दुनीथ वेल्लालागे और उनके परिवार के प्रति संवेदनायें । मजबूत रहना भाई ।’’
वेल्लालागे को उनके पिता के निधन की खबर देने वाले श्रीलंका के मुख्य कोच और महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ दुनीथ आपके पिता भी क्रिकेटर थे और उन्हें अपनी परवरिश पर गर्व होगा । उनके मूल्य, खेल के लिये उनका प्यार और भावना तुम्हारे जरिये जीवित रहेगी । तुम्हे पता है कि तुम कितने मजबूत हो और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि तुम श्रीलंका के लिे अधिक से अधिक मैच जीतकर उन्हें गर्व महसूस कराते रहोगे ।’’
उन्होंने लिखा ,‘‘ इस कठिन पल में यह याद रखना कि तुम अकेले नहीं हो । मैं पिता की तरह तुम्हारे साथ हूं , तुम्हारे मार्गदर्शन के लिये ओर हर कदम पर तुम्हारा साथ देने के लिये । पूरी टीम, देश और क्रिकेटप्रेमी तुम्हारे साथ हैं ।’’
भाषा
मोना