विकसित भारत-विकसित उप्र अभियान को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा : योगी
आनन्द रंजन नेत्रपाल
- 21 Sep 2025, 03:48 PM
- Updated: 03:48 PM
लखनऊ, 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में “विकसित भारत-विकसित उप्र” अभियान को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है।
योगी आदित्यनाथ यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत “नमो मैराथन” की शुरुआत करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर रविवार को नशामुक्त भारत के लिए ‘नमो युवा रन’ की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। नमो मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे पर समाप्त हुआ।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दीपावली पर देश और प्रदेशवासियों को जीएसटी सुधारों का उपहार दिया है जिससे नए रोजगार का सृजन होगा और हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” के अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया और मुझे प्रसन्नता है कि अभियान को उत्तर प्रदेश के हर वर्ग का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने गांव, कस्बे और नगर को भी विकसित बनाना है तथा विकसित होने की कुंजी है आत्मनिर्भरता में, आत्मनिर्भरता की कुंजी है स्वस्थ समाज में और स्वस्थ समाज की कुंजी नमो मैराथन जैसे कार्यक्रमों में हैं।’’
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत मध्यप्रदेश के धार से की थी और उनकी धारणा है कि नारी स्वस्थ रहेगी तो युवा भी स्वस्थ होगा, मां स्वस्थ होगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा, मां स्वस्थ होगी तो समाज भी स्वस्थ होगा तथा परिवार सशक्त होगा।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी और सशक्त परिवार की अवधारणा पर आधारित इस कार्यक्रम ने पूरे देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विराट रक्तदान शिविर के साथ इसे ऊंचाई प्रदान की और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता विकसित भारत की इस अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहा है।
योगी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि विकसित भारत हमारा संकल्प बने, हमारे जीवन का मंत्र बने और विकसित भारत के निर्माण में पंच प्राण को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्य योजना को आगे बढ़ाना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुलामी के अंशों को समाप्त करना होगा, अपनी विरासत का सम्मान करना होगा। सेना, फौज और वर्दी के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा। सामाजिक समता के निर्माण के लिए अपनी पूरी ताकत को लगाना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपने नागरिक कर्तव्यों का हम ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।’’
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दीपावली पर देश और प्रदेशवासियों को जीएसटी सुधारों का उपहार दिया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से नए रोजगार का सृजन होगा और हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
योगी ने कहा कि यह सुधार गरीब को राहत देने के साथ हर उपभोक्ता को सभी सुविधाओं से आगे बढ़ाते हुए व्यापारी के कल्याण के मार्ग से भी यह जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर जहां छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री, दूध, दही, घी, पनीर, खाने की वस्तुओं में भारी छूट दी गई है, वहीं दूसरी ओर नशे और फिजूलखर्ची पर भारी कर लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयदशमी पर हर गांव, हर कस्बे और हर जिले में युवाओं को बुराई के प्रतीक पाप, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय और नशे का पुतला जलाना होगा।
योगी ने कहा कि युवा शक्ति अपार ऊर्जा की प्रतीक है और यदि यह सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो राष्ट्र के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी, लेकिन यदि नशे की ओर मुड़ेगी तो उसका पतन निश्चित है।
कार्यक्रम का संचालन सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई विधायक और प्रमुख नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत रविवार को प्रदेश के 16 महानगरों में ‘‘नमो मैराथन‘‘ दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि ‘‘नमो मैराथन‘‘ का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त भारत जैसे संकल्पों से जोड़ना है।
भाषा आनन्द रंजन