दिल्ली: डकैती की कोशिश में चाकू मारकर तीन लोगों को घायल किया, दो आरोपी पकड़े गए
यासिर नरेश
- 21 Sep 2025, 09:37 PM
- Updated: 09:37 PM
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में डकैती के प्रयास के दौरान चाकू मारकर विधि के एक छात्र और एक मुक्केबाज समेत तीन लोगों को घायल कर दिया गया। यहां एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश की है और उस पर चाकू से हमला किया है। यह घटना शनिवार रात करीब सवा 10 बजे की है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘फोन करने वाले ने यह भी बताया कि दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है।’’
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता की पहचान मिठू के रूप में हुई है और उसके घर लौटते समय शीतला माता मंदिर के पास उसे पीछे से धक्का दे दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘चार लोगों ने उसे घेर लिया, उसे रोक लिया, उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। मदद के लिए उसके चिल्लाने पर स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप किया।’’
डीसीपी ने कहा, ‘‘झगड़े के दौरान एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे मिठू, एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र भविष्य उर्फ नकुल (20) तथा मुक्केबाज तक्ष घायल हो गए।’’
अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। मिट्ठू को गंभीर चोटें आईं और नकुल की जांघ पर टांके लगे जबकि तक्ष को भी गहरी चोट पहुंची।
डीसीपी ने कहा, ‘‘जनता ने दो आरोपियों को काबू कर लिया - जिनकी पहचान गढ़ी गांव निवासी आकाश उर्फ बच्चा (21) और ओखला निवासी 16 वर्षीय एक किशोर के रूप में हुई है तथा दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।’’
आकाश के खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आकाश को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पकड़े गए नाबालिग के लिए किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, अमर कॉलोनी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने घायल की पृष्ठभूमि की पुष्टि की और पाया कि नकुल उत्तराखंड के मसूरी में स्कूल स्तर पर फुटबॉल खेल चुका था।
भाषा यासिर