मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रु से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की
खारी नरेश
- 22 Sep 2025, 04:20 PM
- Updated: 04:20 PM
ईटानगर, 22 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,125.37 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया।
ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित एक समारोह में डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री ने शि-योमी जिले में दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाओं और तवांग में एक सम्मलेन केंद्र की आधारशिला रखी।
अधिकारियों ने बताया कि 186 मेगावाट क्षमता वाली तातो-1 परियोजना का विकास अरुणाचल प्रदेश सरकार और ‘नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (एनईईपीसीओ) द्वारा संयुक्त रूप से 1,750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि 240 मेगावाट की हीओ परियोजना का विकास भी राज्य सरकार और एनईईपीसीओ द्वारा 1,939 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जिससे हर साल करीब 1000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है।
मोदी ने तवांग में एक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पीएम-डिवाइन योजना के तहत 145.37 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक लोगों की क्षमता वाले इस केंद्र को वैश्विक मानकों पर तैयार किया जाएगा और यह क्षेत्र की पर्यटन व सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 1290 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की, जो संपर्क, स्वास्थ्य और अग्नि सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए हैं।
इनमें ईटानगर में 217.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला राज्य कैंसर संस्थान, दिबांग घाटी में अमुली से लेयाका दर्रे होते हुए अथुनली तक 96.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क और अपर सियांग जिले में पहली बार सुदूर गांव पेकी मोदी को जोड़ने वाली सड़क शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने 26 जिलों में 187.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कामकाजी महिलाओं के छात्रावासों, 40.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नौ नए अग्निशमन केंद्रों और आलो में 39.89 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दूसरी सशस्त्र पुलिस बटालियन के उन्नयन की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने मंत्रियों के लिए नए बंगलों और 23 जिलों में कर्मचारियों के 530 नए आवासों की आधारशिला भी रखी, जिन पर 420 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी जिलों में अधिकारियों के लिए 420 करोड़ रुपये की आवासीय सुविधाओं और नवगठित जिलों बिचोम, केई पन्योर और लेपा राडा में 25 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जाने वाले आवासीय भवनों का भी शिलान्यास किया।
इसके अलावा, तीन नए जिलों में लघु सचिवालयों की भी आधारशिला रखी गई जिन पर 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई परियोजनाएं ‘‘डबल इंजन’’ सरकार के ‘‘डबल बेनिफट’’ का एक उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अरुणाचल आगे बढ़ रहा है। आज घोषित नयी बिजली परियोजनाएं राज्य को एक प्रमुख बिजली उत्पादक बना देंगी, हजारों रोजगार सृजित करेगी और सस्ती बिजली उपलब्ध कराएंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे पढ़ाई हो, कारोबार हो, यात्रा हो या इलाज – हमारी डबल इंजन सरकार हर नागरिक की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।’’
कार्यक्रम में राज्यपाल के.टी. परनाइक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी उपस्थित थे।
भाषा खारी