जुबीन की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 7.30 बजे शुरू होगी: असम के मुख्यमंत्री
प्रीति नरेश
- 22 Sep 2025, 07:36 PM
- Updated: 07:36 PM
गुवाहाटी, 22 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि गायक जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 7.30 बजे अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगी।
लोग जुबिन के अंतिम दर्शन कर सकें, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया है।
शर्मा ने सोनापुर राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत कमरकुची एनसी गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य भर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे जबकि कामरूप (मेट्रो) जिले में सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग उनके (गायक) पार्थिव शरीर के साथ एम्बुलेंस में रहेंगी और इसमें असम सरकार के कुछ प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
जुबीन के परिवार के अन्य सदस्यों और निकट संबंधियों के लिए खेल परिसर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट तक जाने के लिए एक बस की व्यवस्था की गई है। अंतिम यात्रा के दौरान किसी अन्य वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
गायक की अंतिम यात्रा में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू मौजूद रहेंगे जबकि विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे।
असम पुलिस के जवान कमरकुची से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग से श्मशान घाट तक प्रसिद्ध गायक के पार्थिव शरीर को ले जाएंगे और उन्हें बंदूक की सलामी देंगे। इसके बाद पुजारी अंतिम संस्कार की विधियां संपन्न कराएंगे और फिर उनका दाह संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजमार्ग को जोराबाट तक चार से पांच घंटे तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य ने सोमवार और मंगलवार को शुष्क दिवस घोषित किया है जबकि मेघालय सरकार ने भी कहा कि जिस मार्ग से जुबीन की अंतिम यात्रा निकलेगी, वहां सभी शराब की दुकानें (जो मेघालय क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं) बंद रहेंगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘ज़ुबीन के अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण कुछ सार्वजनिक स्थलों पर करने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि लोग एक साथ उनके अंतिम दर्शन कर सकें और उन्हें अंतिम विदाई दे सकें।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को ज़ुबीन की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य उनके आवास पर आए और अनुरोध किया कि गायक के लिए होने वाले 13वें दिन के अनुष्ठान जोरहाट में किए जाएं।
शर्मा ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ज़ोरहाट में ज़ुबीन की अस्थियों के विसर्जन और 13वे दिन की अनुष्ठान की व्यवस्था करेगी, जहां गरिमा और परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जुबीन की स्मृति में गुवाहाटी और जोरहाट दोनों जगहों पर स्मारक बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने और जुबीन को सम्मानजनक विदाई देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रहे हैं जो इस दौरान कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।'’
कमरकुची में गर्ग का अंतिम संस्कार करने का निर्णय रविवार शाम को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
मंत्रिमंडल की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ज़ुबीन का अंतिम संस्कार कमरकुची एनसी गांव में किया जाएगा। उनके परिवार ने गायक का अंतिम संस्कार गुवाहाटी या उसके आसपास किसी स्थान पर करने की इच्छा जाहिर की थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया।
गायक का पार्थिव शरीर रविवार सुबह सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया। सिंगापुर में शुक्रवार को समुद्र में तैरते समय उनका निधन हो गया था। सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को काहिलीपाड़ा स्थित उनके निवास पर ले जाया गया, और इस दौरान हजारों लोग हवाई अड्डे से लेकर उनके घर तक के 25 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कतार में खड़े रहे।
भाषाा
प्रीति