दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री चालू वित्त वर्ष में छह से नौ प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: इक्रा
रमण अजय
- 23 Sep 2025, 06:02 PM
- Updated: 06:02 PM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री चालू वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में छह से नौ प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। वृद्धि का यह अनुमान हाल ही में जीएसटी दर में की गई कटौती पर आधारित है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को यह बात कही।
जीएसटी दर में कटौती से खरीद क्षमता और मांग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ पुराने वाहनों की जगह नये वाहन की मांग, शहरी क्षेत्र में पुनरूद्धार और सामान्य मानसून से ग्रामीण आय में वृद्धि होने की उम्मीद है।
इक्रा ने बयान में कहा कि अगस्त, 2025 में घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 18 लाख इकाई हो गई। इसका कारण मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने त्योहारों से पहले अच्छी बिक्री जारी रखी।
हालांकि, खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर मामूली 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अत्यधिक बारिश और जीएसटी दर में कटौती से जुड़ी कुछ खरीद टाले जाने के कारण वृद्धि बाधित रही। आगामी त्योहारों के दौरान इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
इक्रा के अनुसार, उसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर छह से नौ प्रतिशत बढ़ेगी।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘यह अनुमान पुराने की जगह नये वाहनों की मांग, शहरी मांग में सुधार, सामान्य मानसून से बेहतर ग्रामीण आय और हाल ही में जीएसटी दर में कमी पर आधारित है। जीएसटी दर में कटौती से खरीद को समर्थन और मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।’’
रेटिंग एजेंसी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड के संदर्भ में कहा कि अगस्त, 2025 में खुदरा बिक्री 1,04,725 इकाई रही, जो 1.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है और इसकी पैठ छह से सात प्रतिशत के दायरे में बनी हुई है।
इक्रा ने ट्रैक्टर खंड के बारे में कहा कि ट्रैक्टर पर हाल ही में जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत करने से खासकर आगामी त्योहारों के दौरान मांग को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इस खंड का प्रदर्शन मजबूत रहा है। इस खंड में अगस्त, 2025 में थोक बिक्री में सालाना आधार पर 28.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों में सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत की संचयी वृद्धि हुई है।
इक्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 में ट्रैक्टर बिक्री में चार से सात प्रतिशत की मध्यम गति से वृद्धि का अनुमान है। इस वृद्धि को सामान्य से बेहतर मानसून का समर्थन प्राप्त है, जिससे कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा रमण