केरल: सतीशन ने योगी के संदेश के हवाले से माकपा-भाजपा के बीच ‘अपवित्र गठबंधन’ का लगाया आरोप
यासिर सुरेश
- 23 Sep 2025, 05:46 PM
- Updated: 05:46 PM
मलप्पुरम (केरल), 23 सितंबर (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट (माकपा) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ‘अपवित्र गठबंधन’ करने का आरोप लगाया।
सतीशन ने इस साझेदारी के नवीनतम उदाहरण के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक संदेश का हवाला दिया, जिसे हाल ही में ग्लोबल अयप्पा संगमम में पढ़ा गया था।
पंपा में आयोजित संगमम को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की आलोचना जारी रखते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता ने कार्यक्रम के दौरान झूठी आस्था दिखाने की कोशिश की।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘झूठी भक्ति दिखाकर... उन्होंने वर्षों पहले सबरीमला में अपने गलत कामों के लिए प्रायश्चित करने की कोशिश की।’’
विपक्ष के नेता जाहिर तौर पर 2018 में सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले शीर्ष अदालत के फैसले को लागू करने के लिए विजयन सरकार द्वारा अपनाए गए रुख का जिक्र कर रहे थे।
उन्होंने सत्तारूढ़ सरकार के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि संगमम का आयोजन सबरीमला मास्टर प्लान और पहाड़ी मंदिर के समग्र विकास पर चर्चा करने के लिए किया गया था।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने इन नौ वर्षों में सबरीमला के लिए कुछ नहीं किया और वहां कोई विकास नहीं हुआ। ये सब उनकी झूठी भक्ति को दर्शाता है।’’
विजयन सरकार की आलोचना करते हुए सतीशन ने कहा कि त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा आयोजित अयप्पा समागम के स्थल पर जब योगी का संदेश पढ़ा गया तो सभी के लिए सब कुछ स्पष्ट हो गया था।
यहां एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सतीशन ने यह भी कहा कि आगामी एलएसजीडी और विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लागू नहीं किया जा सकता है।
केरल देवस्वोम मंत्री वी. एन. वासवन ने वैश्विक अयप्पा संगम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा था और इस संदेश में योगी ने आशा व्यक्त की थी कि सम्मेलन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करेगा।
अपने संदेश में योगी ने त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड की 75वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए वासवण को धन्यवाद दिया था और कहा था कि भगवान अयप्पा धर्म के दिव्य रक्षक हैं।
भाषा यासिर