अमर कॉलोनी चाकूबाजी मामले में पुलिस कार्रवाई के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी
राखी दिलीप
- 23 Sep 2025, 06:46 PM
- Updated: 06:46 PM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में चाकू के दम पर लूट की घटना को अंजाम देने में कथित तौर पर संलिप्त एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसने बॉलीवुड फिल्म 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' और उसके किरदार 'माया' से "प्रेरित" होकर अपना गिरोह बनाया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 22 और 23 सितंबर की दरमियानी रात को सागर उर्फ माया ने सरिता विहार में दिल्ली पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम पर गोलीबारी की थी, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी।
उन्होंने बताया कि अपराधी का सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने गैंगस्टर फिल्मों के प्रति अपने आकर्षण का खुलासा किया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया, "अपनी छवि मजबूत करने के लिए उसने माया गिरोह बनाया और नारा दिया, 'माया, मौत का दूसरा नाम'। अपने सदस्यों से वफ़ादारी दिखाने के लिए 'मौत' का टैटू गोदवाता था। वह खुद को एक ख़ौफ़नाक शख़्स समझता था और चाहता था कि सब लोग यह जानें कि उसके गिरोह में शामिल होना मौत के बराबर है।"
तिवारी ने बताया कि एसटीएफ टीम ने कालिंदी कुंज के पास उसकी गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरिता विहार फ्लाईओवर लूप पर जाल बिछाया था।
डीसीपी ने कहा, "रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर आरोपी चोरी की स्कूटी पर आया। रुकने का इशारा करने पर उसने तेजी से भागने की कोशिश की और फिर दोपहिया वाहन छोड़कर पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके दाहिने पैर में लगी। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।"
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, दो कारतूस और तीन खाली कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि सागर 20 सितंबर को हथियार के दम पर लूटपाट करने के संबंध में अमर कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज मामले में वांछित था, जब उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कानून के एक छात्र और एक मुक्केबाज समेत तीन लोगों को बंदूक का भय दिखाकर रोका और लूटपाट के प्रयास में उन पर चाकू से हमला किया।
शिकायतकर्ता की पहचान मिट्ठू के रूप में हुई है। उसने बताया कि जब वह घर लौट रहा था, तभी शीतला माता मंदिर के पास उसे पीछे से धक्का दे दिया गया और चार लोगों ने उसे घेर लिया, उसे रोका और उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।
मदद के लिए उसके चिल्लाने पर स्थानीय निवासियों ने बीच-बचाव किया।
इस झड़प में, एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मिट्ठू और एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र 20 वर्षीय भविष्य उर्फ नकुल और मुक्केबाज़ तक्ष घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में सागर का नाम बदमाश के रूप में दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि अमर कॉलोनी की घटना में उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने कहा कि सागर सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रति अपने "जुनून" का प्रदर्शन करता था, विभिन्न प्लेटफार्म पर पिस्तौल और चाकू की तस्वीरें पोस्ट करता था।
पुलिस ने कहा कि वह कुख्यात अपराधी है और दिल्ली भर में कम से कम 20 मामलों में शामिल रहा है जिसमें लूटपाट, झपटमारी और जबरन वसूली से लेकर पुलिस टीम पर गोलीबारी के मामले शामिल हैं।
अपराधी के खिलाफ अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और सरिता विहार पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा कि लंबित मामलों में शामिल उसके शेष सहयोगियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा राखी