सुथार के पांच विकेट से भारत ‘ए’ ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को नौ विकेट पर 350 रन पर रोका
आनन्द सुधीर
- 23 Sep 2025, 08:37 PM
- Updated: 08:37 PM
लखनऊ, 23 सितंबर (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार के पांच विकेट के दम पर भारत ‘ए’ ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए नौ विकेट पर 350 रन पर रोक दिया।
सुथार ने 93 रन देकर पांच विकेट लिए। तेज गेंदबाज गुरनूर बरार ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
श्रेयस अय्यर के हटने के बाद ध्रुव जुरेल इस मैच में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले सिराज और केएल राहुल ने भी इस मैच से इंग्लैंड दौरे के बाद खेल में वापसी की।
सिराज ने 13 ओवर में 73 रन खर्च किये जबकि प्रसिद्ध ने अपने 14 ओवरों में चार मेडन डालते हुए 63 रन खर्च किये।
प्रसिद्ध ने चौथे ओवर में कैंपबेल केलवे को नौ रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई लेकिन सिराज ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के शतकवीर और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास को 49 रन पर एन जगदीशन के हाथों कैच कराकर भारतीय खिलाड़ियों को जश्न मनाने का मौका दिया।
कोनस्टास एक अच्छी शुरुआत के बाद अर्धशतक से चूक गए, लेकिन तीसरे नंबर पर आए ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने बरार की गेंद पर विकेट गंवाने से पहले 162 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ एक समय दो विकेट पर 144 रन विकेट के साथ अच्छी स्थिति में था लेकिन मानव सुथार ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर टीम को दबाव में डाल दिया।
राजस्थान के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने चौथे नंबर के बल्लेबाज ओलिवर पीक को 29 रन पर बोल्ड किया और फिर कूपर कॉनॉली को खाता खोलने से पहले ही जगदीशन के हाथों दूसरे ही गेंद पर कैच कराया। उन्होंने अपनी गेंद पर जोश फिलिप (39) का शानदार कैच लपका।
जैक एडवर्ड्स ने हालांकि इस दौरान दो महत्वपूर्ण साझेदारियां कर ऑस्ट्रेलिया 'ए' के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने छठे विकेट के लिए फिलिप के साथ 52 रन और आठवें विकेट के लिए विल सदरलैंड के साथ 52 रन जोड़े।
एडवर्ड्स शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बरार ने उनकी 78 गेंदों में 88 रनों की तेजतर्रार पारी (11 चौके और एक छक्का) पर प्रसिद्ध के हाथों कैच कर विराम लगाई।
सुथार ने सदरलैंड (10) और कोरी रोचिचिओली (दो) को चलता कर अपने पांच विकेट पूरे किये।
भाषा आनन्द