पुष्कर कॉरिडोर पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा: दीया कुमारी
पृथ्वी खारी
- 30 Oct 2025, 06:46 PM
- Updated: 06:46 PM
जयपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुष्कर कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी हो चुकी है और इस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
दीया कुमारी अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार पुष्कर की वैश्विक पहचान को और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रस्तावित पुष्कर कॉरिडोर का विकास केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य पुष्कर सरोवर में जल स्तर बनाए रखना और मार्ग के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों का संरक्षण एवं उन्नयन करना है।’’
उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए 19 नवंबर को प्रत्येक संभागीय मुख्यालय पर ‘घूमर महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने भगवान ब्रह्मा की पारंपरिक पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन किया जिसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण कर समारोह की औपचारिक रूप से शुरुआत की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दीया कुमारी ने बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में कई विदेशी पर्यटक भी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन स्थल पर 101 पारंपरिक नगाड़ों की सामूहिक गूंज ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
यह मेला पांच नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों पर्यटकों के आने की उम्मीद है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पशु व्यापार भी प्रमुख आकर्षण रहेगा।
इस वर्ष के पुष्कर मेले में 23 करोड़ रुपये के भैंसे ‘अनमोल’ और 15 करोड़ रुपये के घोड़े ‘शाहबाज’ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
चंडीगढ़ के गैरी गिल के स्वामित्व वाले घोड़े ‘शाहबाज’ की उम्र ढाई साल है। गिल ने बताया, ‘‘शाहबाज कई शो जीत चुका है और प्रतिष्ठित वंश से है। उसकी ‘कवरिंग फीस’ दो लाख रुपये है और हम उसकी कीमत 15 करोड़ रुपये मांग रहे हैं।’’
‘कवरिंग फीस’ किसी मादा पशु से प्रजनन के लिए नर पशु के मालिक को दी जाने वाली राशि होती है।
इस बार पशु मेले का एक और बड़ा आकर्षण 1500 किलोग्राम वजनी भैंसा ‘अनमोल’ है, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इसके मालिक पलमिंद्र गिल ने कहा कि उन्होंने ‘अनमोल’ को ‘‘राजाओं की तरह पाला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसे हर दिन दूध, देसी घी और सूखे मेवे खिलाए जाते हैं।’’
इस सूची में उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी शामिल है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है और इसका वजन लगभग 600 किलोग्राम है। कहा जाता है कि यह भैंसा हर दिन करीब 1,500 रुपये की खुराक खाता है, जिसमें बेसन, अंडे, तेल, दूध, घी और लीवर टॉनिक शामिल हैं।
अजमेर ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि इस साल पुष्कर मेले में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उपाय भी किए गए हैं।
चौधरी ने बताया, ‘‘मेले के दौरान 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। सभी अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है ताकि दर्शकों को कोई असुविधा न हो।’’
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घिया ने बताया कि व्यापारियों और चरवाहों द्वारा मेले में पशुओं को लाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर विशेष चौकियां स्थापित की गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पशु का पंजीकरण किया जाएगा, पशु चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी और प्रवेश से पहले टैग लगाए जाएंगे।’’
भाषा पृथ्वी