करीना, आलिया, रश्मिका समेत कई हस्तियों ने महिला विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी
यासिर अविनाश
- 31 Oct 2025, 04:26 PM
- Updated: 04:26 PM
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, ऋषभ शेट्टी और मनोज बाजपेयी सहित कई हस्तियों ने महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय महिला टीम को बधाई दी और इसे ‘मैदान पर दृढ़ संकल्प, एकता और प्रतिभा का प्रदर्शन’ कहा।
क्रिकेटर जेमिमा रौड्रिग्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बृहस्पतिवार रात शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 127 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत के सिलसिले को रोक दिया और भारत को तीसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाया।
करीना ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘जैसा मैंने कहा, लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं। धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ... शाबाश, टीम इंडिया...।’’
आलिया ने पोस्ट किया, ‘‘हमारी महिला खिलाड़ियों ने फिर से कर दिखाया। लाजवाब मैच था और क्या शानदार टीम है।’’
रश्मिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर टीम इंडिया की एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘क्या टीम है... क्या मुकाबला है। लड़कियों, तुमने कर दिखाया।’’
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को एतिहासिक बताया।
कीर्ति सुरेश ने पोस्ट किया, ‘‘शानदार जीत। फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’
शेट्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत के लिए यादगार पल। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत के साथ महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।’’
मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर मैच की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘‘कमाल कर दिया। फाइनल में पहुंच गए।’’
विक्रांत मैसी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने रौड्रिग्स के प्रदर्शन को ‘क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजी’’ कहा।
वरुण धवन ने भी रौड्रिग्स की एक तस्वीर साझा की और ‘इंस्टाग्राम’ स्टोरीज पर लिखा, ‘‘मेरे योद्धा’’।
फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘अविश्वसनीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। महिला क्रिकेट के वनडे इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का दृढ़ता और शालीनता के साथ पीछा करते हुए आपने देश को गौरवान्वित किया है। फ़ाइनल में फिर से इतिहास रचें।’’
राजकुमार राव ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’ बताते हुए कहा, ‘‘हमारी महिला योद्धाओं को बधाई... हम सभी को आप पर गर्व है।’’
आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘लड़कियों ने बहुत अच्छा खेला। शानदार जीत।’’
सुनील शेट्टी ने लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का लक्ष्य। यह लक्ष्य बहुत बड़ा था। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का विश्वास उससे भी बड़ा था।’’
अर्जुन रामपाल ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर मैच के परिणाम की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि यह जीत महिला क्रिकेट टीम के लिए एक यादगार क्षण है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सान्या मल्होत्रा, अनिल कपूर, आर. माधवन, फरहान अख्तर, अली फजल, पृथ्वीराज सुकुमारन, अनुराग कश्यप समेत कई अन्य हस्तियों ने भी बधाई दी।
जीत के लिये 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाये।
नवी मुंबई में रविवार को फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भाषा यासिर