हार के गम का अहसास है, जीत की खुशी को महसूस करने का इंतजार है: हरमनप्रीत
आनन्द मोना
- 01 Nov 2025, 06:33 PM
- Updated: 06:33 PM
(तस्वीरों के साथ)
... अमित आनंद...
नवी मुंबई, एक नवंबर (भाषा) पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने को आतुर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को यहां कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर कई बार हार के गम को झेला है लेकिन उनकी टीम रविवार को जीत का स्वाद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है।
भारत के सामने रविवार को यहां खेले जाने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। दोनों टीमों ने कभी आईसीसी खिताब नहीं जीता है लिहाजा महिला क्रिकेट को वनडे प्रारूप का नया चैंपियन मिलना तय है।
हरमनप्रीत ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हार के बाद क्या भावना होती है वह हमें अच्छी से पता है लेकिन हम जीतने के बाद की खुशी का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि कल का दिन हमारे लिए विशेष होगा हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहेंगे। अभी तक काफी कड़ी मेहनत की है। अब यह अपना सब कुछ झोंक देने के बारे में है।’’
भारत के लिए यह विश्व कप का तीसरा फाइनल है। टीम को इससे पहले 2005 और 2017 के विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत 2017 में भारतीय टीम का हिस्सा थी।
उन्होंने घरेलू सरजमीं पर विश्व कप फाइनल में पहुंचने को टीम के लिए गर्व का मौका करार देते हुए कहा, ‘‘ यह हम सब के लिए गर्व का क्षण है और मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पिछले दो मैचों में खेला है उससे पूरे देश को हमारे प्रदर्शन पर गर्व होगा। यह बड़ा मैच है इसके साथ ही हम इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं।’’
भारतीय टीम पर लीग चरण के दौरान विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन टीम ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया और फिर सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘टीम जब लगातार तीन मैच हार गयी थी तब भी हम सब एकजुट थे और सेमीफाइनल - फाइनल में पहुंचने के बारे में बात कर रहे थे। टीम में इस तरह की सकारात्मक बातचीत होना शानदार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबको पता था कि यह लंबे समय तक चलने वाला विश्व कप है और इसके बीच में कई उतार चढ़ाव आयेंगे और कोई टीम जीतेगी और कोई हारेगी, लेकिन दिन के आखिर में यही मायने रखता है कि हार के बाद आप कैसे सुधार करते हैं।’’
भारत को लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से हराया था लेकिन हरमनप्रीत की टीम फाइनल में उनसे हिसाब बराबर करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने जिस तरह से वापसी की वह शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी टीम काफी संतुलित है। हमें पता है उनकी गेंदबाजी मजबूत है और बल्लेबाजी में भी गहराई है।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमारी टीम भी पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद है कि कल का दिन हमारे लिए अच्छा होगा।’’
फाइनल में टीम को प्रेरित करने के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ जब आप ऐसे मंच पर होते हो जहां विश्व कप का फाइनल मैच खेलना है तो इससे बड़ी प्रेरणा कुछ और नहीं हो सकती और पूरी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है । हम एक दूसरे के साथ खड़े और यह दिखाता है कि यह टीम कितनी एकजुट है।’’
उन्होंने कहा कि भारत इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है और टीम ने इसकी तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 89 रन की यादगार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में है। ऐसा नहीं है कि हम आज फाइनल में पहुंचे है और हमें आज ही सब कुछ करना है। हम पिछले कई साल से इसकी तैयारी कर रहे थे। हमे पता था कि भारत में विश्व कप होने वाला है और यहां पिच तथा परिस्थिति कैसी रहने वाली है। टीम शत प्रतिशत तैयार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने विश्व कप में टीम में जिसे भी मौका दिया उसने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। हमारे लिए यह अच्छी बात है।’’
महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है लेकिन यह हरमनप्रीत ने इन दोनों टीमों को खिताबी दौड़ से बाहर होने को क्रिकेट के लिए अच्छा करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह अच्छा लग रहा है कि दो ऐसी टीमें फाइनल में आयी है (जो पहले चैंपियन नहीं बनीं है) क्योंकि हमने देखा है कि विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है । हमारा फाइनल में पहुंचना काफी विशेष है और यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा अगर हम फाइनल जीतते है तब भी काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको महिलाओं के क्रिकेट को अधिक देखने का मौका मिलेगा। और ऐसा सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि घरेलू स्तर पर भी होगा। हमें उम्मीद है कि महिला क्रिकेट को और अधिक गंभीरता से लिया जायेगा।’’
भाषा आनन्द