केरल: वर्कला के पास चलती ट्रेन से युवती को दिया धक्का, हालत गंभीर
सुरभि मनीषा
- 03 Nov 2025, 11:08 AM
- Updated: 11:08 AM
तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम जिले में वर्कला के पास एक शराबी यात्री ने चलती ट्रेन से 19 वर्षीय युवती को धक्का दे दिया। घटना में घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पास के पालोडे की रहने वाली श्रीकुट्टी रविवार को अपनी सहेली के साथ केरल एक्सप्रेस के अनारक्षित डिब्बे में अलुवा से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, तभी यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने वेल्लारडा के पनाचमूडु निवासी सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
श्रीकुट्टी का वर्तमान में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हो रहा है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, युवती की तबीयत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उसकी स्थिति की फिर से समीक्षा करने के बाद सर्जरी पर विचार करेगी।
यह घटना वर्कला रेलवे स्टेशन से रात लगभग साढ़े आठ बजे केरल एक्सप्रेस के रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई।
श्रीकुट्टी और उसकी दोस्त अर्चना जब शौचालय से बाहर आईं तो दरवाजे के पास खड़े कुमार ने कथित तौर पर श्रीकुट्टी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींचकर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया। जल्द तलाश शुरू की गई और युवती वर्कला स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर पटरियों पर पड़ी मिली।
उसे पहले एक मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन से वर्कला रेलवे स्टेशन ले जाया गया और पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़े गए आरोपी को कोचुवेली स्टेशन पर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अर्चना ने कोचुवेली स्टेशन पर संवाददाताओं को बताया कि उस पर और पीड़िता पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी ने श्रीकुट्टी को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया और फिर मुझे भी नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन अन्य यात्रियों ने मुझे ऊपर खींच लिया जिससे मैं भागने में सफल रही।’’
पुलिस ने कहा कि नशे में धुत कुमार ने बिना किसी उकसावे के पीड़िता पर हमला किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और प्रारंभिक गवाह पहचान प्रक्रिया के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
भाषा सुरभि