एमआईसीए ने ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम’ शुरु किया, कंटेंट को करियर बनाने की पहल
प्रचेता नरेश
- 03 Nov 2025, 06:02 PM
- Updated: 06:02 PM
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) अहमदाबाद की मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस (एमआईसीए) ने "सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम" शुरू किया है। यह एक अपनी तरह का पहला व्यवस्थित पाठ्यक्रम है जो कंटेंट तैयार करने वाले उन पेशेवर के लिए बनाया गया है जो इसके प्रभाव डालने (इन्फ्लुएंस) के पीछे के व्यवसाय, रणनीति और असर को समझते हैं।
यह 25 सप्ताह का कार्यक्रम अकादमिक समझ को व्यावहारिक अनुभव के साथ मिला होगा। इसका उद्देश्य कंटेंट निर्माताओं, उद्यमियों, विज्ञापनदाताओं और अन्य पेशेवरों को लंबे समय तक चलने वाला एक व्यक्तिगत ब्रांड बनाने में मदद करना है।
एमआईसीए की कार्यक्रम निदेशक फाल्गुनी वसावदा के अनुसार, क्रिएटर अर्थव्यवस्था अब सिर्फ एक छोटा-सा चलन नहीं रहा है बल्कि यह 250 अरब अमेरिकी डॉलर का एक वैश्विक उद्योग बन गया है जो लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वासवाडा ने कहा," जैसे-जैसे और अधिक लोग कंटेंट बनाने की दुनिया में कदम रख रहे हैं, प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, ट्रेंड्स (प्रचलन) बहुत कम समय के लिए रहते हैं और एल्गोरिदम का अनुमान लगाना मुश्किल है। इस गतिशील क्षेत्र में केवल रचनात्मकता ही काफी नहीं है। सच्ची सफलता पाने के लिए, प्रभावशाली लोगों (इंफ्लूएंसर्स) को एक ढांचा, रणनीति और क्षमता की आवश्यकता है जिससे वे एंगेजमेंट को एक टिकाऊ व्यवसाय में बदल सकें।"
उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम इस सोच पर आधारित है कि प्रभाव (इंफ्लूएंस) भाग्य से नहीं बल्कि रणनीति से बनता है। कोई भी कंटेंट बना सकता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने प्रभाव को कैसे बनाए रखना है तथा निरंतर आय कैसे कमानी है। इसी के साथ अपने डिजिटल ब्रांड को रणनीतिक तरीके से कैसे आगे बढ़ाना है।"
उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम सीखने वालों को संरचित शिक्षा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, और वास्तविक दुनिया का अनुभव देगा जो कंटेंट निर्माताओं को सफल होने में मदद करेगा।
वसावाडा एक 'बॉडी पॉज़िटिविटी एडवोकेट' और डिजिटल कहानीकार हैं जो महिलाओं को सशक्त बनाने और ऑनलाइन सार्थक के लिए जानी जाती हैं।
उनके साथ सिद्धार्थ देशमुख भी जुड़ रहे हैं, जिन्हें 'द ट्रैवलिंग प्रोफेसर' के नाम से बेहतर जाना जाता है। वह एक डिजिटल रणनीतिकार, कंटेंट क्रिएटर और लेखक हैं जिनका कंटेंट पॉडकास्ट, लिंक्डेन और यूट्यूब पर उपलब्ध है।
संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा, "वह सिखाते हैं कि समझदारी भरा, उद्देश्य-आधारित कंटेंट कैसे बनाया जाए जो दर्शकों से जुड़ सके और स्थायी प्रभाव बना सके।"
उन्होंने बताया, "बेजोड़ उद्योग दृष्टिकोण को जोड़ने के लिए मॉन्क एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) विराज सेठ उद्योग विशेषज्ञ के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मॉन्क एंटरटेनमेंट के माध्यम से, विराज ने फ्लिपकार्ट, मुंबई इंडियंस, एनबीए इंडिया, प्रियंका चोपड़ा, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और कई अन्य प्रमुख ब्रांडों और हस्तियों के साथ सहयोग को आसान बनाया है।"
भाषा
प्रचेता