कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘आपत्तिजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया: सुधांशु त्रिवेदी
कैलाश खारी
- 03 Nov 2025, 09:55 PM
- Updated: 09:55 PM
पटना, तीन नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक भाषा’ का इस्तेमाल करने का सोमवार को आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने आज पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री को ‘झूठों के सरदार’ कहकर संबोधित किया, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।’’
त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) शासन के दौरान बिहार की प्रति व्यक्ति आय 6,900 रुपये से बढ़कर 67,000 रुपये हो गई, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 23,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा और हर घर तक बिजली पहुंची। मैं खरगे जी से पूछना चाहता हूं-क्या ये सभी तथ्य झूठ हैं?’’
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता विरोधाभास से ग्रस्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मार्च 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि बिहार देश का सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है- क्या वह झूठ था?’’
त्रिवेदी ने दावा किया कि 2025-26 के बजट पेश होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि ‘‘बजट का बड़ा हिस्सा बिहार को समर्पित है, जिससे अन्य राज्यों के लिए बहुत कम बचा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो व्यंग्य में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि वह बजट भारत का था या बिहार का। अब वही लोग कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। तो झूठ कौन बोल रहा है-तब या अब?’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कांग्रेस की प्रवृत्ति समय-समय पर रंग बदलने की रही है, केवल एक चीज स्थायी है-झूठ बोलने की उनकी आदत।’’
‘इंडिया’ गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जो रतौंधी से पीड़ित हों, उनका कोई इलाज नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पटना हवाई अड्डे पर उतरते ही या राज्य की सड़कों पर चलते हुए कोई भी व्यक्ति बिहार के विकास को साफ देख सकता है। बिहार का विकास शीशे की तरह पारदर्शी है।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बिहार में दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हैं, कई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापित किए गए हैं और राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की योजना बनाई जा रही है।’’
त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छठ पर्व का मजाक उड़ाते हुए इसे ‘‘ड्रामा’’ कहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘छठी मैया उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएंगी।’’
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया, ‘‘बिहार के लोग उन ‘प्रमाणित झूठों’ और भ्रष्टाचार के आरोपियों को नकारेंगे, और नीतीश कुमार तथा नरेन्द्र मोदी की परखी हुई जोड़ी को एक बार फिर सत्ता में लाएंगे।’’
भाषा कैलाश