झारखंड के खूंटी में मेले में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में छह व्यक्ति गिरफ्तार
अमित वैभव
- 05 Nov 2025, 09:38 PM
- Updated: 09:38 PM
खूंटी, पांच नवंबर (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में रनिया थाने के प्रभारी अधिकारी पर हमला करने के मामले में बुधवार को एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने संवाददाताओं को बताया कि रनिया पुलिस थाने के प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर रविवार को हमले के सिलसिले में अब तक एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
टोप्पो ने कहा, "इसी थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा में एक स्थानीय मेले में नशे में धुत युवकों के एक समूह ने जायसवाल पर हमला किया था और उनके सिर में चोटें आई थीं। अधिकारी उन युवकों को शांत कराने गए थे जो आपस में झगड़ रहे थे और शराब पी रहे थे। हालांकि, कुछ युवकों ने अधिकारी पर हमला कर दिया और जब उनके अंगरक्षक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसकी राइफल छीनने की कोशिश की।’’
उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और यह पुलिस जांच में मददगार साबित हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तोरपा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था और वीडियो के आधार पर खुफिया इकाइयों और तकनीकी निगरानी की मदद से हमने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू की और छह आरोपियों को पकड़ लिया।’’
एसपी ने कहा, "छापेमारी जारी है और अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमने पुलिस अधिकारी पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया लकड़ी का लट्ठा और खून से सना पत्थर, साथ ही घटना वाले दिन आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और शराब की बोतल के टुकड़े भी बरामद किये हैं।"
जेल भेजे जाने से पहले, आरोपियों को रनिया बाजार में भीड़ के सामने घुमाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पड़ोसी गुमला जिले के बसिया निवासी सुखदेव झोरा, रनिया के जापुड़ झोराटोली निवासी सेनेतर भेंगरा, डिगरी के बरकाटोली निवासी जगतपाल सिंह, केराटोली डिगरी निवासी मेलानियस होरो और मार्शल कोंगाडी (66 वर्ष) और रनिया के कनकलोया बरटोली निवासी पूनम भेंगरा शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि जायसवाल का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत अब स्थिर है।
पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अमित