अभिनेत्री गौरी किशन ने अपमानजनक सवाल पूछने को लेकर यूट्यूबर को फटकार लगाई
राखी सुभाष
- 07 Nov 2025, 06:51 PM
- Updated: 06:51 PM
चेन्नई, सात नवंबर (भाषा) अभिनेत्री गौरी जी. किशन ने छह नवंबर को तमिल फिल्म "अदर्स" के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने वजन के बारे में अपमानजनक सवाल पूछे जाने को लेकर एक यूट्यूबर को फटकार लगाई।
चेन्नई प्रेस क्लब ने यूट्यूबर के व्यवहार की निंदा की है। किशन, तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर जानी जाती हैं।
वायरल हुए वीडियो में गौरी को उस व्यक्ति से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरे वजन से आपका क्या लेना-देना? इसका फिल्म से क्या संबंध है? मेरा वजन मेरी पसंद है और इसका मेरी प्रतिभा से कोई लेना-देना नहीं है...यह 'बॉडी-शेमिंग' के अलावा कुछ नहीं है। यह शारीरिक वजन पर एक बेवकूफी भरा सवाल है।"
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म में उनके सह-कलाकार आदित्य माधवन, जो इस कार्यक्रम में मौजूद थे, ने बाद में कहा कि उनकी चुप्पी का मतलब किसी के शरीर को शर्मसार करने की मंजूरी नहीं है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में एक पोस्ट में कहा, "मैं स्तब्ध रह गया। यह मेरी पहली फिल्म है। काश, मैंने पहले ही कदम उठा लिया होता। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हर कोई सम्मान का हकदार है। मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं।"
यूट्यूबर की निंदा करते हुए, साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि यह "चिंताजनक है कि पत्रकारिता की आड़ में कुछ कुटिल लोग संवाददाता सम्मेलन में अभिनेत्रियों का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें अपमानित कर रहे हैं।"
यूट्यूबर ने जब अभिनेत्री से बहस की, तो गौरी ने जवाब दिया, "हर महिला का शरीर अलग होता है। मैं अपनी प्रतिभा के बल पर ही आगे बढूंगी।"
गौरी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वह किसी पुरुष अभिनेता से ऐसा प्रश्न पूछेंगे, उन्होंने कहा, "आप एक महिला अभिनेत्री को वस्तु की तरह देख रहे हैं। यह पत्रकारिता नहीं है। आप अपने पेशे के लिए कलंक हैं।"
उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित लोगों में से किसी ने भी उनका (अभिनेत्री का) समर्थन नहीं किया।
वीडियो वायरल होने पर अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने गौरी का समर्थन करते हुए 'एक्स' पर कहा, "पत्रकारिता अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है। तथाकथित पत्रकार पत्रकारिता को गर्त में ले जा रहे हैं। किसी महिला का वजन कितना है, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। और अभिनेत्री से इस बारे में पूछना? कितनी शर्म की बात है।"
इस बीच, मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने अभिनेत्री गौरी किशन का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए गौरी के प्रति एकजुटता दिखाई।
एसोसिएशन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि ‘बॉडी शेमिंग’ करना गलत है -- चाहे कोई भी करे, कभी भी करे या कहीं भी करे।’’
भाषा राखी