भारतीय एयर राइफल निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने अभियान
आनन्द मोना
- 07 Nov 2025, 07:16 PM
- Updated: 07:16 PM
काहिरा, सात नवंबर (भाषा) पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल शनिवार को मिस्र की राजधानी में होने वाली प्रतिष्ठित आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में साल 2022 के अपने प्रदर्शन को दोहरा कर फिर से विश्व चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे।
विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहे 21 साल के निशानेबाज अपने पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे । रुद्राक्ष ने इसके साथ ही अपने करियर में सबसे अधिक सफलता काहिरा में ही हासिल की है। अभिनव बिंद्रा (2006) के बाद 10 मीटर एयर राइफल में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बनने रुद्राक्ष यहां शीर्ष स्थान या पदक के साथ लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
वह प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के अन्य निशानेबाज ओलंपियन अर्जुन बबूता और विशाल सिंह के साथ चुनौती पेश करेंगे। बबूता भी इस साल शानदार लय में है। उन्होंने ब्यूनस आयर्स विश्व कप में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक के बाद में लीमा में रजत पदक जीता है।
यहां मुकाबला हालांकि कठिन होगा क्योंकि इस स्पर्धा में 110 निशानेबाज चुनौती पेश करेंगे जिसमें मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक और ओलंपिक चैंपियन चीन के शेंग लिहाओ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
महिला वर्ग में ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन, मेघना सज्जनार और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी महिला 10 मीटर एयर राइफल में शनिवार को भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगी।
एलावेनिल और मेघना दोनों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है और व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीते हैं। उनके सामने ओलंपिक चैंपियन कोरिया की बान ह्योजिन के अलावा वांग जिफेई और पेंग शिनलू जैसी चीन की उभरती हुई निशानेबाजों से कड़ी टक्कर मिलेगी। ऐसे में पदक जीतने के लिए तीनों भारतीयों को क्वालीफिकेशन चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
प्रतियोगिता के शुरुआती दिन ओलंपियन अनीश भानवाला, आदर्श सिंह और समीर पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।
काहिरा भारतीय निशानेबाजों के लिए पदक जीतने के मामले में अच्छा साबित हुआ है। भारतीय टीम यहां पिछले दो आयोजन में पदक तालिका में शीर्ष पर रही है।
भारत के 40 निशानेबाज इस प्रतियोगिता के 17 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। दस दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 71 देशों (महासंघ) के 720 निशानेबाज भाग लेंगे।
भाषा आनन्द