बीजद ने माझी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, भाजपा ने प्रचार में एआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया
पारुल रंजन
- 08 Nov 2025, 10:10 PM
- Updated: 10:10 PM
भुवनेश्वर, आठ नवंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का हेलीकॉप्टर पारिस्थितिकी के लिहाज से संवेदनशील वन्यजीव अभयारण्य के ऊपर से उड़ा और नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए उनके प्रचार के वास्ते जो मंच बनाया गया है, वह एक सार्वजनिक सड़क को अवरुद्ध करता है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि बीजद राजनीतिक लाभ के लिए प्रचार के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का दुरुपयोग कर रही है।
दोनों दलों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सीईओ के समक्ष दायर शिकायत में बीजद ने दावा किया, “हमारे संज्ञान में आया है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य के ऊपर से उड़ा। यह उड़ान अभयारण्य के आसपास के क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों के तहत मां सुनादेई मंदिर में माझी के दर्शन को सुगम बनाने के लिए संचालित की गई थी।”
पार्टी ने आरोप लगाया कि मौजूदा विमानन और पर्यावरण संरक्षण मानदंडों के तहत किसी निर्दिष्ट वन्यजीव अभयारण्य के ऊपर से उड़ान भरना सख्त वर्जित है, क्योंकि इससे अभयारण्य के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र और उसके वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरा तथा अनुचित व्यवधान उत्पन्न होता है।
बीजद प्रतिनिधिमंडल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मिलने के बाद पार्टी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, “रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विशाल मंच का निर्माण किया गया है, जिसके कारण शुक्रवार रात से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है। इससे यातायात में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ है और जनता को भारी असुविधा हो रही है।”
उन्होंने कहा कि यह कदम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
बीजद ने आरोप लगाया कि मंच के कारण सड़क का लगभग 90 फीसदी हिस्सा अवरुद्ध हो गया है, जिससे भारी यातायात जाम लग रहा है और न सिर्फ निवासियों, छात्रों, कर्मचारियों व छोटे व्यवसायियों के लिए दैनिक आवागमन प्रभावित हुआ है, बल्कि माल ढुलाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
पार्टी ने दावा किया कि मंच के निर्माण के कारण एंबुलेंस भी क्षेत्र से नहीं गुजर पा रही है। उसने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में समर्थकों को लाने के लिए बरगढ़ और कालाहांडी जिलों से क्रमशः लगभग 200 और 150 बस मंगाई हैं।
बीजद ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया की ओर से चुनाव प्रचार पर खर्च की गई राशि निर्धारित सीमा को पार कर गई है। पार्टी ने दावा किया कि उसकी ओर से लगाए गए आरोपों पर न तो जिला कलेक्टर-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी और न ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कोई कार्रवाई की है।
उधर, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि बीजद नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए एआई का दुरुपयोग कर रही है।
सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और विधायक हिमांशु साहू की तस्वीरों को एआई तकनीक की मदद से बदल दिया गया है और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित किया गया है।
भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पांडा ने कहा कि बीजद ने 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में हार की आशंका के चलते अनैतिक और भ्रामक रणनीति अपनाई है।
उन्होंने दावा किया, “बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक भले ही 4.50 करोड़ ओडिया लोगों को शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन वह अपनी पार्टी द्वारा इस तरह के भ्रामक एआई वीडियो बनाए जाने और सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने पर चुप हैं।”
पांडा ने कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मामले में तत्काल कठोर कदम उठाने का अनुरोध किया है।
आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, “इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वे (भाजपा) फर्जी वीडियो बनाने की फैक्टरी चलाते हैं। बीजद पर आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है।”
एआई जनित फोटो के बारे में सीईओ ने कहा कि यह भ्रामक है और इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने एक बयान में कहा, “सभी से अनुरोध है कि वे दूसरों को भ्रामक जानकारी भेजने से बचें, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”
भाषा पारुल