यूक्रेन के हमलों से रूस के दो प्रमुख शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित
धीरज सुभाष
- 09 Nov 2025, 07:02 PM
- Updated: 07:02 PM
कीव, नौ नवंबर (एपी) यूक्रेन द्वारा शनिवार रात किये गए हमलों के कारण उसकी सीमा से लगे रूस के दो प्रमुख शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रूसी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
रूस और यूक्रेन एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर लगभग प्रतिदिन हमले कर रहे हैं। लगभग चार साल से जारी युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले कूटनीतिक प्रयास बेनतीजा साबित हो रहे हैं।
क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण वोरोनिश के कुछ हिस्सों में अस्थायी रूप से बिजली बाधित हो गई और ‘हीटिंग सिस्टम’ (सर्दियों में इमारतों या संयंत्रों को गर्म रखने की प्रणाली) ठप हो गई।
उन्होंने कहा कि दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहर के ऊपर रात में कई ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन उसके मलबे से आग लगी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया।
रूस और यूक्रेन के टेलीग्राम चैनलों ने दावा किया कि हमले का लक्ष्य एक स्थानीय ताप विद्युत संयंत्र था।
स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि शनिवार देर रात हुए एक मिसाइल हमले से बेलगोरोड शहर की बिजली आपूर्ति और ‘हीटिंग सिस्टम’ को भी ‘गंभीर नुकसान’ पहुंचा। उन्होंने बताया कि लगभग 20,000 मकान प्रभावित हुए हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उसकी सेनाओं ने शनिवार रात दो दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों, ब्रांस्क और रोस्तोव, के ऊपर से उड़ान भर रहे यूक्रेन के 44 ड्रोन को नष्ट कर दिया या उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
बयान में वोरोनिश या बेलगोरोड प्रांतों का कोई ज़िक्र नहीं किया गया, और न ही यह बताया गया कि यूक्रेन ने कितने ड्रोन दागे।
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने दावा किया कि रूस ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किये, जिससे उसके दो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को आपूर्ति करने वाले विद्युत उपकेंद्रों को नुकसान पहुंचा।
उन्होंने शनिवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने एक बयान में कहा, ‘‘रूस ने एक बार फिर खमेलनित्सकी और रिव्ने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बिजली आपूर्ति करने वाले उपकेंद्रों को निशाना बनाया है।’’
सिबिहा ने कहा, ‘‘ये हमले आकस्मिक नहीं थे, बल्कि सुनियोजित थे। रूस जानबूझकर यूरोप में परमाणु सुरक्षा को ख़तरे में डाल रहा है।’’
इस बीच, रूस के शीर्ष राजनयिक ने रविवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलने के लिए तैयार हैं।
इस बीच, रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने रविवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मैं नियमित संवाद की आवश्यकता को समझते हैं।’’
भाषा धीरज