राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार की आलोचना की, आरएसएस गाना विवाद को ‘मनगढंत’ बताया
राजकुमार मनीषा
- 10 Nov 2025, 04:51 PM
- Updated: 04:51 PM
(फाइल फोटो के साथ)
तिरुवनंतपुरम, 10 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को आरोप लगाया कि नव-उद्घाटित एक वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कथित तौर पर आरएसएस का गीत गाने पर उत्पन्न विवाद राज्य की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा ‘‘मनगढंत’’ है।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘लोगों को देश के बारे में प्रेरणादायक गीत गाने से कोई नहीं रोक सकता।’’
उन्होंने राज्य सरकार पर अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए ‘‘जानबूझकर यह मुद्दा बनाने’’ का आरोप लगाया।
एक दिन पहले ही केरल सरकार ने एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई घटना की जांच की जांच का आदेश दिया।
चंद्रशेखर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘यह कम्युनिस्ट सरकार द्वारा गढ़ा गया विवाद है, जो पिछले 10 वर्षों से भ्रष्टाचार और कुशासन के घेरे में है।’’
उन्होंने कहा कि पिनराई विजयन सरकार विभिन्न मामलों में कई सवालों से घिरी हुई है, जिसमें हाल में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कथित तौर पर चिकित्सा लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है।
उन्होंने कहा,‘‘वामपंथी सरकार एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत और सबरीमाला मंदिर से सोना गायब हो जाने को लेकर भी सवालों का सामना कर रही है।’’
चंद्रशेखर ने पूछा, ‘‘अब, इन सबके बीच, उसने वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के एक समूह द्वारा गाए गए एक देशभक्ति गीत को विवाद पैदा करने के लिए चुना है। क्या वह अनुच्छेद 19 भूल गयी हैं, जो हमें अपनी इच्छानुसार कोई भी गीत गाने की अनुमति देता है?’’
इस विवाद को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संविधान का कौन सा भाग कहता है कि आप देशभक्ति गीत नहीं गा सकते?’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार इस गीत का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि यह ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)’ और जमात-ए-इस्लामी को रास नहीं आता।
उन्होंने कहा, ‘‘एसडीपीआई और जमात-ए-इस्लामी केरल में क्या सही है एवं क्या गलत, इसका फैसला नहीं करेंगे। राज्य की जनता फैसला करेगी।’’
चंद्रशेखर ने कहा कि अगर सरकार किसी स्कूली छात्र को गाना गाने पर धमकाती है, तो भाजपा ऐसी कार्रवाई का कड़ा विरोध करेगी।
भाषा राजकुमार