केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता ने आत्महत्या की
जोहेब नेत्रपाल
- 15 Nov 2025, 08:33 PM
- Updated: 08:33 PM
तिरुवनंतपुरम, 15 नवंबर (भाषा) केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का टिकट न मिलने से नाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता ने शनिवार को यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि त्रिक्कण्णपुरम के निवासी आनंद के. थंपी दोपहर के समय अपने आवासीय परिसर में शेड से लटके मिले।
इसने कहा कि थंपी तिरुवनंतपुरम निगम के त्रिक्कण्णपुरम वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि तिरुवनंतपुरम के भाजपा उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं है, तो वह परेशान हो गए।
हालांकि, स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि थंपी ने कभी टिकट के लिए उनसे संपर्क नहीं किया और उनकी मौत को टिकट न मिलने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
पुलिस ने बताया कि थंपी ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक संदेश पोस्ट किया था, जिसमें आरएसएस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि वह शनिवार दोपहर को आत्महत्या करना चाहते हैं।
थंपी ने संदेश में दावा किया कि उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था।
थंपी ने आरोप लगाया कि रेत तस्करी माफिया से जुड़े कुछ स्थानीय नेताओं के हितों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
उन्होंने अपने संदेश में यह दावा भी किया कि उनके द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किए जाने के बाद उनके दोस्तों ने दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे वह परेशान हैं।
पुलिस ने कहा कि बाद में थंपी ने अपने घर के शेड में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
संदेश देखने के बाद, थंपी के दोस्त उनके घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन शाम तक उनकी मृत्यु हो गई।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिला अध्यक्ष से बात की, जिन्होंने बताया कि वार्ड से प्राप्त सूची में उनका नाम नहीं था। लेकिन हम घटना की जांच करेंगे।’’
भाजपा नेता ने कहा कि जिले के भाजपा नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि थंपी ने कभी उनसे टिकट मांगने के लिए संपर्क किया था।
चंद्रशेखर ने कहा कि थंपी की मौत को सीट न मिलने से नहीं जोड़ा जा सकता।
उन्होंने कहा कि थंपी के अन्य आरोपों की भी जांच की जाएगी।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा कि उनके रिश्तेदारों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा जोहेब