मध्यप्रदेश हवाला धन लूट मामले में पुलिस उपाधीक्षक और तीन अन्य गिरफ्तार
सं दिमो जोहेब
- 18 Nov 2025, 09:15 PM
- Updated: 09:15 PM
सिवनी (मध्यप्रदेश), 18 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में 2.96 करोड़ रुपये के हवाला धन की लूट से संबंधित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसआईटी प्रभारी और जबलपुर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसमें 11 पुलिसकर्मी पहले से ही जेल में हैं।
मंगलवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान डीएसपी (उपाधीक्षक) पंकज मिश्रा, जबलपुर अपराध शाखा के कांस्टेबल प्रमोद सोनी, पंजू गिरी गोस्वामी और वीरेंद्र दीक्षित के रूप में हुई है। दीक्षित हवाला कांड की मुख्य आरोपी उप-विभागीय पुलिस अधिकारी पूजा पांडे का जीजा है।
सिंह कहा कि गोस्वामी जबलपुर का एक प्रमुख हवाला ऑपरेटर माना जाता है जिसका नेटवर्क कटनी तक फैला हुआ है। पुलिस ने बताया कि गोस्वामी ने कथित तौर पर हवाला के पैसे ले जाए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी थी।
उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
एसडीओपी पांडे, उप निरीक्षक अर्पित भैरम और नौ अन्य पुलिसकर्मी 26 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
एसआईटी प्रभारी सिंह ने बताया कि एसडीओपी पांडे के मोबाइल फोन पर पंकज मिश्रा का नंबर पंकज सर के नाम से दर्ज पाया गया।
पुलिस के अनुसार पांडे और 10 अन्य ने 8-9 अक्टूबर की रात को सिवनी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के सिलादेही बाईपास पर गश्त और चेकिंग ड्यूटी के दौरान पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कटनी से नागपुर जा रही एक कार को रोका, जिसमें 2.96 करोड़ रुपये का हवाला धन था।
पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कराने के बजाय, 11 लोगों ने कार सवारों को आगे जाने दिया और फिर पैसे आपस में बांटने का फैसला किया। कथित हवाला ऑपरेटर को भी मामला दर्ज कराने से मना कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार बाद में, जालना में रहने वाले हवाला ऑपरेटर सोहन परमार के साथ एक सौदा हुआ, जिसके तहत तय हुआ कि वह 1.45 करोड़ रुपये अपने पास रखेगा और शेष 1.51 करोड़ रुपये लौटाएगा।
पांडे और दस अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और 14 अक्टूबर को लखनवाड़ा पुलिस थाने में डकैती, अपहरण और आपराधिक षडयंत्र समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया।
हवाला धनशोधन मामले में सोहन परमार और अन्य के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अब तक 2.70 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।
सूत्रों ने बताया कि जबलपुर अपराध शाखा और विशेष जांच दल (एसआईटी) दोनों मामलों की जांच कर रही हैं।
भाषा सं दिमो