दक्षिण नेपाल के जिले में नए सिरे से तनाव के बीच कर्फ्यू लगाया गया, कम से कम 10 घायल
वैभव नेत्रपाल
- 20 Nov 2025, 05:00 PM
- Updated: 05:00 PM
काठमांडू, 20 नवंबर (भाषा) नेपाल के एक जिले में बृहस्पतिवार को उस समय नए सिरे से तनाव पैदा हो गया, जब ‘जेन जेड’ के युवाओं की अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पार्टी के सदस्यों के साथ झड़प में 10 लोग घायल हो गए।
इसके बाद अधिकारियों को भारत की सीमा से लगे नेपाल के बारा जिले में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा।
‘काठमांडू पोस्ट’ की अखबार के अनुसार, बारा जिले के सिमारा चौक पर उस समय तनाव बढ़ गया जब युवक ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल(यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के एक दिन बाद सड़कों पर लौट आए। उन्होंने पुलिस पर बुधवार की झड़पों को लेकर अपनी शिकायत में नामित व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारी पूर्वाह्न 11 बजे से सिमारा चौक पर एकत्र हुए। बारा में स्थानीय प्रशासन ने जान-माल के संभावित नुकसान को रोकने के लिए दोपहर एक बजे से रात आठ बजे (स्थानीय समय) तक कर्फ्यू लगा दिया था।
समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ के अनुसार, ‘‘हालांकि, निषेधाज्ञा लागू नहीं हो पाई और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए तथा पुलिस से भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन किए जाने और आगे बढ़ने पर अधिकारियों ने आंसू गैस के छह गोले दागे और हवा में दो चक्र गोलियां चलाईं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि जेन-जेड के चार प्रदर्शनकारियों के भी घायल होने की खबर है।’’
पोर्टल के अनुसार, एक अलग घटना में, जेन जेड के प्रदर्शनकारियों ने सिमारा बाजार में पुलिस चौकी में आग लगा दी। खबर में कहा गया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने यूएमएल कार्यालय का सामान भी हटा दिया और उसे आग लगा दी। उन्होंने पुलिस पर पहले हुई झड़पों में शामिल यूएमएल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया।’’
जिले में झड़पें सबसे पहले बुधवार को शुरू हुईं, जब सीपीएन-यूएमएल के महासचिव शंकर पोखरेल और पार्टी के युवा नेता महेश बसनेत के सरकार विरोधी रैली को संबोधित करने के लिए काठमांडू से सिमारा के लिए रवाना होने की खबर जेन जेड के सदस्यों के बीच फैल गई।
जेन जेड के प्रदर्शनकारी उनके आगमन का विरोध करने के लिए हवाई अड्डे पर इकट्ठा हुए, जिससे स्थानीय सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प शुरू हो गई।
इसके बाद, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई अड्डे के आसपास कर्फ्यू लगा दिया।
यूएमएल नेताओं ने इसके बाद रैली रद्द कर दी थी।
इस बीच, पुलिस ने यूएमएल के दो कार्यकर्ताओं, वार्ड अध्यक्षों - जीतपुरसिमारा वार्ड नंबर 2 के धन बहादुर श्रेष्ठ और वार्ड नंबर 6 के कैमोद्दीन अंसारी को बुधवार की झड़पों के दौरान जेन जेड के युवाओं पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सिमारा स्थित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तारियां की गईं।
भाषा वैभव