हम टी20 विश्व कप के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं: ओरम
नमिता
- 27 Jan 2026, 05:30 PM
- Updated: 05:30 PM
... जी उन्नीकृष्णन ...
विशाखापत्तनम, 27 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उनकी टीम मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त को पीछे छोड़ते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचेगी।
भारत में अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में काफी उम्मीदों के साथ उतरी थी लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाजी के सामने वह लय हासिल करने में नाकम रही। टीम श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ रही है।
ओरम में बुधवार को खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' हम अगर बाकी बचे दोनों मैच जीतने में सफल रहे तो इससे टीम के आत्मविश्वास को मजबूती मिलेगी। मैंने पहले भी कहा था कि कुछ खिलाड़ी चोट और हल्की परेशानियों से वापसी कर रहे हैं, कुछ अपनी व्यक्तिगत लय तलाश रहे हैं, लेकिन मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है।"
ओरम ने हालांकि स्वीकार किया कि टीम को टी20 श्रृंखला के नतीजों से आगे सोचते हुए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
उन्होंने कहा, "एक अच्छी टीम के खिलाफ जीत के बाद अपनी टीम का विजय गीत गाना निश्चित रूप से अच्छा लगेगा, लेकिन साथ ही जीत और हार से थोड़ा आगे जाकर भी देखना जरूरी है।''
इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ''मैं यहां नतीजों को कमतर नहीं आंक रहा हूं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम दीर्घकालिक लक्ष्य और बड़ी तस्वीर पर नजर रखें। इतिहास गवाह है कि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है।''
उन्होंने कहा, ''इस श्रृंखला के नतीजों के बावजूद अगर हम इससे बेहतर टीम बनकर निकलते हैं और टी20 विश्व कप में सुपर-आठ, सेमीफाइनल या फाइनल के आसपास पहुंचते हैं, तो यह हमारे लिए शानदार होगा।''
उन्होंने कहा, '' हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है। इसलिए हमें दीर्घकालिक लक्ष्य पर नजर बनाए रखनी होगी। यही वजह है कि हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अक्सर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। अगर फरवरी-मार्च में ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बेहतरीन होगा।''
उन्होंने उम्मीद जताई कि चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी से टीम के आक्रमण को नया आयाम मिलेगा।
ओरम ने कहा, "वह कई तरह की चुनौतियों से निपटेगा। वह गेंदबाजी करेगा, क्षेत्ररक्षण करेगा। हमें उम्मीद है कि वह श्रृंखला के अंतिम चरण में उपलब्ध रहेगा।"
फर्ग्यूसन ने चोटों से प्रभावित 2025 के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर खुशी जताई।
उन्होंने कहा, "हां, टीम में वापसी कर बहुत खुश हूं। इस समूह का हिस्सा बनना मुझे पसंद है। भारत में लौटकर भी अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि किसी मोड़ पर योगदान दे सकूं।''
उन्होंने कहा, ''2025 निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन मैं अभी भी बेहतर बनना चाहता हूं और विश्व स्तर पर प्रदर्शन करना चाहता हूं। विश्व कप की टीम में होना अच्छा लगता है। उससे पहले अभी कुछ चीजें तय होनी बाकी हैं। मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखना चाहता हूं।''
फर्ग्यूसन ने कहा, '' विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के लिए यह दौर चुनौतीपूर्ण रहा है। रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) मुश्किल रही है, चोटें भी परेशान करती हैं।''
फर्ग्यूसन ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड टी20 श्रृंखला की हार से उबरकर भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले महीने के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा, ''भारत में मैदान और पिच काफी अलग-अलग हैं और पिछले पांच-दस साल में वे शानदार हुई हैं। ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती हैं और गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश करती हैं। गेंदबाजों ने भी अपनी कौशल क्षमता को उसी हिसाब से विकसित किया है।''
उन्होंने कहा, '' भारत फिलहाल अच्छा खेल रहा है, लेकिन विश्व कप में हमें अलग तरह की चुनौती मिलेगी। इसलिए परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालना अहम होगा।''
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
2701 1730 विशाखापत्तनम