न्याय का पहिया घूमने लगा है: सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर भाजपा
प्रशांत मनीषा
- 25 Feb 2025, 05:42 PM
- Updated: 05:42 PM
नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े हत्या के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा ने मंगलवार को कहा कि ‘न्याय का पहिया’ घूमना शुरू हो गया है और उम्मीद है कि अन्य आरोपियों को भी उनके किये की सजा मिलेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सिख नेता आर.पी. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कहें कि वह सज्जन कुमार के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में अपील दायर करे।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व सांसद सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या के मामले में फैसला सुनाया।
सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, “पूरा देश जब सज्जन कुमार के लिए मृत्युदंड की उम्मीद कर रहा था, उन्हें केवल आजीवन कारावास की सजा दी गई। यह हत्या का कोई साधारण मामला नहीं था, यह उनके नेता राजीव गांधी के इशारे पर किया गया सिखों का नरसंहार था।”
उन्होंने कहा, “मैं मोदी जी और अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वे सीबीआई को सज्जन कुमार के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में अपील दायर करने का निर्देश दें।”
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राजीव गांधी और बाद में सोनिया गांधी के करीबी सहयोगी रहे पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख नरसंहार में उनकी भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।”
उन्होंने कहा, “न्याय का पहिया घूमना शुरू हो गया है। कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता, जिनमें से एक कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में थे, जल्द ही उनकी किस्मत का फैसला होगा। कानून के लंबे हाथ उन्हें पकड़ लेंगे।”
भाजपा के एक अन्य सिख नेता और दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने फैसले पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के कारण 35 साल बाद कुमार को मामले में उनकी संलिप्तता के लिए दंडित किया जा सका।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमें अब राहत मिली है कि इस मामले में 35 साल बाद कार्रवाई की जा रही है... सज्जन कुमार को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है... हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में जगदीश टाइटलर और कमल नाथ के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।”
भाषा प्रशांत