असम को मिलेंगे एशिया के सबसे बड़े चार 'हाइपरस्केल' डेटा सेंटर: सिंधिया
पाण्डेय अजय
- 25 Feb 2025, 06:18 PM
- Updated: 06:18 PM
गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि केंद्र असम में चार हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहा है, जो एशिया में सबसे बड़े होंगे।
उन्होंने ‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन में एक तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में दूरसंचार और आईटी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। हम 5जी नेटवर्क के साथ असम में एशिया के चार सबसे बड़े हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं। इनका आकार 10 लाख वर्ग फुट होगा।’’
सिंधिया ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर क्षमता पूर्वोत्तर तक पहुंचे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अनुसंधान एवं विकास में निवेश करें और सरकार इस दिशा में पहला कदम उठा रही है। दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष के माध्यम से हम असम में निवेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस समय हम आईआईटी-गुवाहाटी में तीन परियोजनाओं में निवेश कर रहे हैं। हमारे पास आईआईटी-गुवाहाटी और एनआईटी सिलचर में दो 5जी प्रयोगशालाएं भी हैं। मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि तीसरी प्रयोगशाला गुवाहाटी विश्वविद्यालय में शुरू होगी।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम में दूरसंचार और डिजिटल बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि असम की अर्थव्यवस्था पूर्वोत्तर का इंजन है। असम में 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने की पूरी क्षमता है।
उन्होंने कहा, ‘‘असम असीमित अवसरों वाला एक विनिर्माण और लॉजिस्टिक केंद्र है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस शिखर सम्मेलन का नाम बदलकर 'एडवांटेज असम' से 'एडवांटेज इंडिया' कर दिया जाए।''
उन्होंने कहा कि पिछले साल असम में 19.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इस साल 15 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय