झारखंड के चितरपुर में महिला के अपहरण के विरोध में आजसू सांसद द्वारा आहूत बंद शांतिपूर्ण रहा
शुभम वैभव
- 25 Feb 2025, 07:07 PM
- Updated: 07:07 PM
रामगढ़ (झारखंड), 25 फरवरी (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले के चितरपुर कस्बे में एक युवती के कथित अपहरण को लेकर आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा मंगलवार को आहूत सुबह से शाम तक का बंद शांतिपूर्ण रहा और इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे व सड़कों पर वाहन नहीं दिखे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बंद समर्थकों ने सुबह करीब चार घंटे तक रामगढ़-बोकारो राजमार्ग पर चितरपुर में रेलवे ब्रिज चौक और रजरप्पा मोड़ के पास सड़क जाम किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए नाकाबंदी हटाने के लिए मना लिया।
चितरपुर कस्बे के चट्टी बाजार, बाजारटांड और गंगी जमुनी इलाकों के दुकानदारों ने बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। दवा की दुकानों समेत आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया।
गिरिडीह से आजसू पार्टी के एकमात्र सांसद चौधरी ने महिला का पता लगाने में पुलिस की कथित उदासीनता के विरोध में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया था। महिला को कथित तौर पर दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया था और केरल ले गया था।
रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जनता में विश्वास पैदा करने के लिए चितरपुर में फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।
रामगढ़ उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चितरपुर में रेलवे ब्रिज चौक के पास मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया और उनकी सरकार पर राज्य में घुसपैठ और धर्मांतरण पर अंकुश लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया।
चौधरी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने नौ फरवरी को महिला का अपहरण कर लिया और उसके परिवार ने रजरप्पा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
रामगढ़ के उपमंडल अधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और स्थिति नियंत्रण में है।
एसडीपीओ प्रसाद ने बताया कि रविवार को रजरप्पा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और महिला को केरल में खोज लिया गया है तथा राज्य पुलिस उसे वापस लाएगी।
भाषा
शुभम