भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा का अनावरण
सिम्मी नरेश
- 26 Feb 2025, 01:25 PM
- Updated: 01:25 PM
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ अपने व्यापार एवं निवेश संबंधों को गहरा और विविध बनाने की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा का बुधवार को अनावरण किया।
इस रूपरेखा में ‘विकास के चार अहम मार्गों’’ की पहचान की गई है - स्वच्छ ऊर्जा, शिक्षा एवं कौशल, कृषि व्यवसाय और पर्यटन।
यह रूपरेखा जारी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का मार्ग निर्धारित करती है। इन प्रयासों में दो-तरफा निवेश को बढ़ावा देना और भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदायों एवं व्यवसायों के साथ काम करना शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, ‘‘हम सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अपने व्यापार संबंधों में विविधता ला रहे हैं, ऐसे में भारत एक अहम साझीदार है।’’
उन्होंने कहा,‘‘यह रूपरेखा भारत के साथ हमारी संभावनाओं को पूरी तरह से साकार करने में हमारी मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था, हमारे व्यवसायों और नौकरियों तथा हमारी समृद्धि के लिए वरदान साबित होगी।’’
अल्बनीज के कार्यालय द्वारा जारी रूपरेखा में रक्षा उद्योग, खेल, संस्कृति, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी जैसे कई क्षेत्रों में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने और उसे गति देने के लिए लगभग 50 विशिष्ट अवसरों की पहचान की गई है।
कैनबरा इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने में मदद के मकसद से ‘ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार और निवेश प्रोत्साहन निधि’ के लिए एक करोड़ 60 लाख डॉलर का निवेश कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना और हमारी साझेदारी में विविधता लाना हमारी शासन कला का एक प्रमुख तत्व है और हमारे राष्ट्रीय हित के लिए अहम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देकर हम न केवल आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए अधिक नौकरियां और अवसर पैदा कर रहे हैं बल्कि हम एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने साझा हितों को भी आगे बढ़ा रहे हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने भारत में मौजूद समृद्ध और विविधतापूर्ण समुदाय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे संबंध बेजोड़ हैं, जिनसे 1.4 अरब से अधिक लोगों का तेजी से बढ़ता बाजार खुल रहा है।’’
आस्ट्रेलिया सरकार ने दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंधों, व्यवसायों के बीच आपसी संबंधों और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने मैत्री अनुदान कार्यक्रम के लिए ‘‘अतिरिक्त 40 लाख अमेरिकी डॉलर’’ के निवेश की योजना की भी घोषणा की।
भाषा सिम्मी