कांग्रेस कार्यकर्ता हत्या: पुलिस ने गठित की एसआईटी; परिवार ने अंत्येष्टि करने से इनकार किया
यासिर नेत्रपाल
- 02 Mar 2025, 11:31 PM
- Updated: 11:31 PM
चंडीगढ़, दो मार्च (भाषा) रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
इस बीच, नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं। शनिवार को रोहतक जिले में एक सूटकेस के अंदर उनका शव मिला था जिस पर चोट के कुछ निशान थे।
अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम रोहतक में चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा किया गया।
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया, जिन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं।
नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे।
उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था। सविता ने कहा, ‘‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है।’’
उनकी टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल विज ने कहा कि नरवाल की मां द्वारा लगाए गए आरोप ‘‘गंभीर’’ हैं।
अंबाला में हत्या के बारे में पूछे जाने पर विज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आगे बढ़ना और दूसरों को पीछे धकेलना, यह कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।’’
नरवाल की मां ने कहा कि उनके बड़े बेटे की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी और तब भी उन्हें न्याय नहीं मिला था।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हिमानी नरवाल हत्या मामले के संबंध में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।
इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, हुड्डा ने पीड़ित परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी।
कांग्रेस नेता और रोहतक से पार्टी विधायक बी बी बत्रा ने कहा कि नरवाल पार्टी की ‘‘बहुत अच्छी और सक्रिय’’ कार्यकर्ता थीं जो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती थीं।
हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा में खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।’’
जब पत्रकारों ने पूछा कि नरवाल के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के कुछ नेता कम समय में उनके राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे, तो हुड्डा ने कहा, ‘‘(हत्या मामले में) अपराधी अपराधी है, चाहे वह पार्टी में हो या कोई और, अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।’’
कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या के बाद एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।’’
भाषा यासिर