शमा ने रोहित शर्मा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने फटकारा तो खेल मंत्री ने शर्मनाक बताया
हक माधव धीरज
- 03 Mar 2025, 09:54 PM
- Updated: 09:54 PM
नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में यह आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि वह ‘मोटे’ हैं और ‘अप्रभावी’ कप्तान भी हैं।
इसको लेकर कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी।
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है।
दूसरी तरफ, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा तथा कद-काठी को लेकर की दिये गए बयान को शर्मनाक करार दिया।
शमा ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था। उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने शमा का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है और रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शमा और रॉय के बयानों को लेकर कांग्रेस तथा टीएमसी पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।’’
मांडविया ने कहा, ‘‘इन दलों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, कद-काठी को लेकर टिप्पणी में संलिप्त होना और टीम में एक एथलीट की जगह पर सवाल उठाना, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से निंदनीय भी है। ’’
उनका कहना था कि इस तरह की टिप्पणियां खिलाड़ियों द्वारा वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए की गई कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर करती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को आड़े हाथों लेते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि ऐसे में जबकि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेल रही है , एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ‘ओछा’ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में दुबई में मंगलवार को आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी।
सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ,‘‘ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा ओछा बयान दे रहा है, जब टीम इतना महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है । इससे व्यक्ति या टीम का मनोबल गिर सकता है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और नतीजे सामने हैं। उम्मीद है कि लोग प्रचार पाने के लिये राष्ट्रहित को ताक पर रखकर इस तरह की ओछी बयानबाजी से बाज आयेंगे।’’
उनके इस पोस्ट पर भाजपा नेताओं सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा मुख्य विपक्षी दल को निशाने पर लिया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई जब मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
शमा ने रविवार रात अपने पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।’’
कांग्रेस नेता ने खेड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें (शमा को) ‘एक्स’ से, संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
खेड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।’’
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं ! वैसे, कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।’’
भाजपा नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘‘यह बहुत शर्मनाक है कि कांग्रेस की एक आधिकारिक प्रवक्ता इस तरह का बयान दे रही है। यह कांग्रेस का बयान है। उन्हें लगता है कि केवल एक ही व्यक्ति हर चीज के लिए उपयुक्त है और वह हैं राहुल गांधी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे देश के इतने खिलाफ हो चुके हैं कि आज हमारे देश के क्रिकेट कप्तान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उनका इससे क्या मतलब है। यह वाकई शर्मनाक है और मैं इसकी निंदा करता हूं। पूरा देश कांग्रेस की मानसिकता देख रहा है।’’
शिवसेना (उबाठा) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘मैं कोई बड़ी क्रिकेट प्रशंसक नहीं हूं। खेल में मेरी सीमित रुचि के बावजूद, मैं कह सकती हूं कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। काम के प्रति प्रतिबद्धता मायने रखती है। ट्रॉफी जीतो, चैंपियन!।’’
भाषा हक माधव