बिहार विधानसभा में तेजस्वी और राजग नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक
अनवर पारुल हक
- 04 Mar 2025, 07:23 PM
- Updated: 07:23 PM
पटना, चार मार्च (भाषा) बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच नीतीश कुमार सरकार के कामकाज को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।
बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले रहे यादव ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘सरकार खटारा, व्यवस्था खटारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आदमी घूम रहा मारा मारा।’’
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) के नेताओं पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को उनके उन पुरानी राजनीतिक जड़ों की याद दिलाई जिसे अब ‘इंडिया’ गठबंधन कहा जाता है।
जद(यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मैं कांग्रेस में रहा हूं। लेकिन आप अपने पिता (राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद) द्वारा पिछली सरकारों (1990 से पहले) द्वारा की गई गलतियों को सुधारने के प्रयासों के बारे में बहुत कुछ कहा है। आज आपके निशाने पर शत प्रतिशत कांग्रेसी रही है।’’
यादव के इस आरोप पर कि कांग्रेस के मंत्री के रूप में चौधरी ने 1990 में पार्टी के सत्ता से बाहर होने तक खूब धन कमाया, जद(यू) नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं भी आपके साथ मंत्री रहा हूं। जहां भी रहा , हमेशा अपना काम करता रहा हूं। मलाई खाने का काम कुछ और लोगों का रहा है।’’
चौधरी का यह इशारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामलों की ओर था।
यादव ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप नकली भाजपाई हैं। आपके साथी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ही असली हैं। आपको पार्टी में शामिल हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आप कभी नागपुर (आरएसएस का मुख्यालय) गए हैं?’’
उन पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘आप बता रहे हैं कि आपके पिता जी ने उन लोगों के बारे में क्या-क्या बोला था, जिनसे उन्होंने बाद में हाथ मिलाया था।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत सारी बातें याद दिलाने की कोशिश मत करें। मुझे यह भी याद है कि आपके पिता ने मुझे जेल भेजा था।’’
हालांकि, भाजपा सूत्रों कहा कहना है कि उन्हें ऐसा कोई मामला याद नहीं है जिसमें चौधरी, जो जेल गए हों।
सम्राट चौधरी राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली सरकार में काबीना मंत्री थे।
भाषा अनवर पारुल