निष्पक्षता से कर्तव्य निभाने का संकल्प लें सीआरपीएफ प्रशिक्षु अधिकारी: नायब सिंह सैनी
देवेंद्र वैभव
- 06 Mar 2025, 08:02 PM
- Updated: 08:02 PM
(तस्वीरों के साथ)
गुरुग्राम, छह मार्च (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षु अधिकारियों से आह्वान किया कि वे निष्पक्षता एवं निडरता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री यहां स्थित प्रशिक्षण अकादमी में सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों के 55वें बैच की ‘पासिंग आउट परेड’ में मुख्य अतिथि थे। दो महिला अधिकारियों समेत कुल 39 प्रशिक्षु अधिकारी बृहस्पतिवार को कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद सीआरपीएफ अकादमी से उत्तीर्ण हुए।
उन्होंने सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कानून और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें, संवेदनशीलता के साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा करें तथा परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, सत्य, ईमानदारी और समर्पण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग रहें।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राष्ट्र सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये 39 प्रशिक्षु अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा सीआरपीएफ की गौरवशाली विरासत के अनुरूप राष्ट्र की अखंडता, एकता और संप्रभुता में योगदान देंगे।
देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बल को देश की सुरक्षा की रीढ़ बताया। उन्होंने आधुनिक प्रौद्योगिकियों और प्रशिक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए सीआरपीएफ की सराहना की और कहा कि इससे पेशेवर और सक्षम अधिकारियों को सामने लाने में मदद मिल रही है, जो क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
सैनी ने नव-नियुक्त अधिकारियों को निरंतर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस बात पर बल दिया कि सफलता के लिए निरंतर सीखते रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ आधुनिकीकरण और सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों में महिलाओं को शामिल करने के प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के ऐतिहासिक फैसले ने देश की आधी आबादी की शक्ति को मान्यता दी है। हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को पुलिस बल में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। वर्तमान में राज्य पुलिस में महिलाओं की संख्या 10 प्रतिशत है।’’
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार का लक्ष्य निकट भविष्य में इस आंकड़े को 15 प्रतिशत तक बढ़ाना है।’’
सुरक्षा बलों को सुदृढ़ करने की हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित करने के वास्ते तकनीकी उन्नयन, संसाधनों में वृद्धि और प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीआरपीएफ अकादमी के निदेशक सुनील कुमार झा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
भाषा देवेंद्र